रांची(ब्यूरो)। निर्मला कॉलेज, डोरंडा की सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ मेरी एंड जीसस की 15 धर्मबहनों ने गुरुवार को रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे के सम्मुख अंतिम मन्नत पूरी की। निर्मला कॉलेज, डोरंडा में रहने वाले एससीजेएम (सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ मेरी एंड जीसस) के 15 धर्मबहनों के लिए आजीवन व्रत धारण करने का धार्मिक अनुष्ठान रखा गया। इस धार्मिक अनुष्ठान का आरंभ पवित्र मिस्सा बलिदान से हुआ जिसकी अगुवाई रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे ने की। उन्होंने अपने धर्मोपदेश में कहा कि व्रत्तता का जीवन सीधे ईश्वर के प्रेम से जुड़ा है। अजीवन व्रत धारण करना अपने जीवन को होम बलि के रूप में अर्पित करने का प्रतीक है।
इन्होंने धारण किया व्रत
आजीवन व्रत धारण करने वाली 15 धर्मबहनों में सिस्टर प्रभा कुल्लू, ज्योति केरकेट्टा, शशि बा, अंशु बागे, अंजु तिर्की, सोनिया टोप्पो, ललिता खेरवा, ललिता नागेसिया, रीमा कुजुर, अलका टेटे, अनिमा कुजुर, मगदली होरो, अंजना लकड़ा, सुशन्ना नायक और बिनसी सांगा शामिल हैैं। रांची के महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो एसजे ने सभी 15 धर्मबहनों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं और अपनी प्रार्थनाओं का भी आश्वासन दिया। आजीवन व्रत की पवित्रता को बनाए रखने और लोगों की सेवा में ईमानदार बने रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। इस अवसर पर सिस्टर्स ऑफ चैरिटी ऑफ मेरी एंड जीसस की जेनरल सुपीरियर की प्रतिनिधि मेरी जोसेफ वल्यांकल, प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर सुषमा बेक, पुरोहितगण अन्य धर्मसंघ की धर्मबहनें एवं धर्मबंधुगण और विश्वासीगण मौजूद थे।