--अदिति और मनीष को चार विषयों में मिले 100 में 100 व एक में 99 अंक

----

- दिल्ली पब्लिक स्कूल के दोनों छात्रों ने पाया दसवीं के परिणाम में 99.82 फीसद अंक

रांची : सीबीएसई ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे दसवीं का परिणाम घोषित कर दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), काíमक नगर, धनबाद के दो विद्यार्थी मनीष कुंडू और अदिति झा 99.82 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट टापर रहे। दोनों को चार विषयों में 100 में 100 और एक विषय में 99 अंक मिले हैं। इसी तरह 99.6-99.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीन विद्यार्थियों ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। इनमें से एक धनबाद के ही सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र सुंदरम पांडे हैं, जबकि अन्य दो डीपीएस रांची की क्रमश: श्रेया भास्कर और अर्शिया हुसैन हैं। इसके अलावा 99.4-99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर सात विद्यार्थी तीसरे स्थान पर रहे हैं। इनमें आरके मिशन विद्याीपठ, देवघर के पीयूष कुमार, जेवीएम श्यामली की संदीपा सरकार, डीपीएस रांची के क्रमश: शुभम प्रतीक, धृति बर्णवाल और स्निग्धा तथा डीएवी, बरियातू, रांची की नित्या सिंह शामिल हैं।

-----------

फ‌र्स्ट

- अदिति झा 99.82, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मिक नगर, धनबाद

- मनीष कुंडू 99.82, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कार्मिक नगर, धनबाद

--------

सेकेंड

- अर्शिया हुसैन, 99.6, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची

- श्रेया भास्कर 99.6, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची

- सुंदरम पांडे, 99.6, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, धनबाद

--------

थर्ड

- धृति बर्णवाल, 99.4, डीपीएस, रांची

- स्निग्धा सौम्या, 99.4, डीपीएस, रांची

- शुभम प्रतीक, 99.4, डीपीएस, रांची

- नित्या सिंह, 99.4 डीएवी, बरियातू, रांची

- संदीपा सरकार, 99.4, जेवीएम श्यामली

- वैभव राज, 99.4, जेवीएम श्यामली, रांची

- पीयूष कुमार, 99.4 आरके मिशन विद्याीपठ, देवघर

------------

-