रांची(ब्यूरो)। कोरोना का पहला और दूसरा फेज बीत चुका है। तीसरे दौर के इंतजार के बीच नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। हालांकि, रांची में इस नए वैरिएंट का एक भी मामला अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इससे बचाव को लेकर संजीदगी के साथ तैयारी चल रही है। इस बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की कवायद शुरू हुई है। हालांकि, अब भी रांची में ही ऐसे ढाई लाख लोग हैैं, जो फस्र्ट डोज लेने के बाद गायब हैैं। अब प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों की ढूंढने की तैयारी है। उन्हें फोन किया जाएगा और जिनका फोन नहीं लगेगा, उनके घर सहिया को भेजकर उनसे टीका लगाने को कहा जाएगा।

खत्म हो गई तारीख

रांची जिला में 15,95,099 लोगों को पहली डोज मिल चुकी है। जबकि दूसरी डोज सिर्फ 8,26,144 लोगों ने ही ली है। इसमें से 2 लाख से अधिक लोगों का दूसरी डोज की तारीख भी समाप्त हो चुकी है। रांची जिले में 18 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या 21 लाख से ज्यादा है।

प्रशासन जुटा है तैयारी में

सेकेंड डोज का वक्त गुजर जाने के बावजूद जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें टीका दिलाने की पूरी कोशिश प्रशासन की ओर से की जा रही है। डीडीसी विशाल सागर बताते हैं कि जिन लोगों ने समय पूरा होने के बाद भी सेकेंड डोज नहीं लिया है, उनके लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी से काम कर रहा है। रांची जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सेकेंड डोज लेने के लिए उनके घर पर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें घर पर सहिया, सेविका या बूथ लेबल ऑफि सर द्वारा वैक्सीन के लिए पर्ची दी जा रही है, जिसमें उन्हें वैक्सीन के लिए याद दिलाया जा रहा है।

टारगेट कर दी जा रही वैक्सीन

जिन लोगों ने सेकेंड डोज नहीं लिया है, उनसे संपर्क किया जा रहा है। उनके घर पर सहिया या दूसरे लोगों को भेजा जा रहा है। जहां बहुत अधिक संख्या में नहीं लेने वाले लोगों की जानकारी मिल रही है, वहां कैंप लगाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में अटल क्लिनिक में कैंप लगाया गया है। शहर के लोग जो सेकेंड डोज नहीं लिए हैं वो पुराने सभी सेंटर पर जाकर ले सकते हैं, इसके अलावा अटल क्लिनिक सेंटर पर भी जाकर सेकेंड डोज ले सकते हैं।

स्वास्थय विभाग ने दिया है निर्देश

सेकेंड डोज नहीं लेने वालों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी चिंता जाहिर की है। स्वास्थ्य विभाग ने गहन अभियान चला टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश सभी डीसी को दिया है। इसके लिए सभी जिलों में माइक्रो प्लान बनाकर टीकाकरण के योग्य लोगों को चिन्हित कर उन्हें नजदीकी कोविड-19 सेंटर तक लाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश मिलने के बाद जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों को टीका देने की तैयारी में जुट चुका है।

मोहल्ले में मोबाइल वैन

जिला प्रशासन अब हर मोहल्ले में जाकर भी टीकाकरण अभियान चला रहा है। ताकि शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन मिल सके। इसके लिए सहिया का सहयोग लिया जा रहा है। सहिया एक दिन पहले जाकर संबंधित इलाके के लोगों को सूचित कर निर्धारित स्थान पर जमा करना सुनिश्चित करती है। दूसरे दिन टीम वहां पहुंचकर लोगों को टीका दिला रही है। साथ ही टीका एक्सप्रेस मोबाइल वैन का प्रखंड स्तर तक कैंप के माध्यम से रूट चार्ट बनाकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र में टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

जिन लोगों ने सेकेंड डोज नहीं लिया है, उनके घर सहिया और दूसरे कर्मचारियों को भेजा जा रहा है। जहां पता चल रहा है कि लोगों की संख्या अधिक है, वहां कैंप लगाकर दिया जा रहा है। वैक्सीन वैन भी हर जगह घुमाया जा रहा है, ताकि लोगों को दिककत न हो।

विशाल सागर, डीडीसी, रांची