RANCHI: कांके रोड के बुकरु स्थित सीसीएल कायाकल्प पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव का बुधवार को सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। चीफ गेस्ट सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह व स्पेशल गेस्ट स्कूल की फ‌र्स्ट प्रिंसिपल प्रमिला सिंह थीं। मौके पर बच्चों और पेरेंट्स सहित सभी को सम्बोधित करते हुए सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि दो वर्ष पहले हमने जो सपना देखा था आज इन बच्चो से मिलकर तथा इनका प्रदर्शन देखकर साकार होता दिख रहा है। उन्होंने घोषणा की कि इस स्कूल की सफलता से प्रोत्साहित होकर सीसीएल अपने सभी कमांड एरिया में कायाकल्प पब्लिक स्कूल खोलेगा, जो वर्तमान में सिर्फ रांची व ढोरी क्षेत्र में चल रहे हैं। प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं के समर्पित और नि:स्वार्थ रूप से दिए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह मानवता के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है। वहीं, प्रमिला सिंह ने कहा कि इन बच्चों ने पिछले दो वषरें में जो प्रगति की है वह देखते बनती है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल समाज के अति पिछड़े वर्ग एवं गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है जो उनका मूल अधिकार है।

कल्चरल प्रोग्राम

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्वागत संबोधन के साथ किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल के नन्हे बच्चों ने विभिन्न खेल रचनाओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखायी जिसे सभी ने सराहा। खासकर जलेबी रेस आकर्षण का केन्द्र रहा। सभी विद्यार्थी हिन्दी और अंग्रेजी में बात करते हैं और उनके द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना और शपथ ने सभी को आकर्षित किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की शिक्षिका राजेश्वरी ने किया। मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल के महाप्रबंधक (प्रशासन) विमलेन्दू कुमार, महाप्रबंधक (समाधान) रश्मि दयाल, स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेश गायकवाड़, स्कूल की शिक्षिकाएं मौजूद थीं।