रांची (ब्यूरो) । राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर धुर्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य आवास बोर्ड द्वारा लोगों के रहने के लिए आशियाने का निर्माण किया जाएगा। राजधानी के धुर्वा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1388 आवास बनाए जाएंगे। इसमें करीब 458 करोड रुपए खर्च होंगे। यह आवास आनी और भुसुर मौजा में बनेंगे। आनी में जी प्लस-8 के छह भवन बनेंगे। जबकि भुसुर में जी प्लस-6 के छह ब्लॉक बनाए जाएंगे। इसमें टोटल 1388 आवासों का निर्माण होगा। जुडको की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

1 बीएचके होंगे सभी फ्लैट्स

इसके लिए जुडको ने तैयारी शुरू कर दी है। जिस एजेंसी को काम मिलेगा उसे नगर निकाय से अनुमति मिलने के बाद दोनों मौजा में बनने वाले आवासों का आर्किटेक्ट प्लान, डिजाइन, प्रोजेक्ट शुरू करने से लेकर समाप्त करने तक का पूरा काम करना होगा। जलापूर्ति, स्व'छता, सीवर, नेटवर्क, विद्युतीकरण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग कॉलोनी के अंदर की सडक़ निर्माण समेत सभी कार्य करने होंगे।

325 स्क्वॉयर फीट का फ्लैट

जूडको द्वारा बनाए जाने वाले 1-बीएचके के सभी फ्लैट 325 वर्ग फीट के होंगे। प्रत्येक फ्लैट में एक बेडरूम, एक हॉल, किचन और बाथरूम के अलावा बालकनी होगी। सभी ब्लॉक में लिफ्ट, बिजली-पानी और पार्क की भी सुविधाएं लोगों को मिलेंगी।

116 एकड़ जमीन मिली

झारखंड राज्य आवास बोर्ड को सरकार से 301 एकड़ जमीन धुर्वा में मिली है, जिसमें पहले चरण में 116 एकड़ में नई आवासीय कॉलोनी धुर्वा में स्मार्ट सिटी के पास बनाने की तैयारी है। यहां आवास बोर्ड बड़ी आवासीय कॉलोनी डेवलप करेगा। इस कॉलोनी में अलग-अलग कैटेगरी में फ्लैट का निर्माण कराया जाएगा। फ्लैट्स की खरीदारी के लिए ऑनलाइन ऑक्शन होगा, आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा।

लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत हो रहा निर्माण

धुर्वा में ही पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट लाइट हाउस का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। लाइट हाउस में 1008 आवास बन रहे हैं, जो निम्न आय वर्ग के लोगों को मिलेंगे। 2015 से पहले से झारखंड में रहने वाले लोगों को यहां फ्लैट मिलेगा। लाइट हाउस साढ़े पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले फ्लैट्स नई तकनीक वाले होंगे। एक फ्लैट की लागत 13 लाख 29 हजार है। लाभुक को एक फ्लैट के लिए 6.79 लाख रुपए ही देने होंगे। बाकी बचे 6.50 लाख रुपए सरकार सब्सिडी के रूप में देगी। नगर निगम के जरिए फ्लैटों की बुकिंग हो चुकी है।

हाउसिंग कॉलोनी भी बनेगी

हरमू हाउसिंग कॉलोनी और बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के बाद अब रांची में तीसरी हाउसिंग कॉलोनी रांची स्मार्ट सिटी के बगल में बनने जा रही है। 116 एकड़ में बनने वाली सभी सुविधाओं से युक्त इस हाउसिंग कॉलोनी को रा'य आवास बोर्ड जुडको की देखरेख में बनवाएगा। जुडको की ओर से इस नई हाउसिंग कॉलोनी को बनाने के लिए डीपीआर बनाने वाली एजेंसी का चयन किया गया है।

सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी

आवासीय कॉलोनी के कैंपस में पार्क, हेल्थ सेंटर के अलावा अन्य सभी जरूरत की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे कि यहां रहने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा आवास बोर्ड की इस नई सोसायटी की हर कैटेगरी के लिए फ्लैट बनेंगे, जिसमें लो इनकम ग्रुप, एलआईजी, मिडिल इनकम ग्रुप, एमआईजी और हाई इनकम ग्रुप एचआईजी के लिए अलग-अलग फ्लैट होंगे। अलग-अलग कैटेगरी के फ्लैट के लिए बोर्ड की ओर से एक न्यूनतम राशि निर्धारित की जाएगी।

पार्क, हेल्थ सेंटर की फैसिलिटी

रेसिडेंशियल एरिया के डेवलपमेंट का काम बोर्ड करेगा। इसके लिए कंसल्टेंट एजेंसी का सेलेक्शन करने की प्रक्रिया चल रही है, जिससे कि रेसिडेंशियल एरिया में सोसायटी को बसाया जाएगा। इस कैंपस में पार्क, हेल्थ सेंटर के अलावा जरूरत की सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे कि रेजीडेंट्स को बाहर जाना ही न पड़े।