--बिरसा चौक से तुपुदाना तक लाउडस्पीकर से अतिक्रमण हटा लेने का किया गया एलान

रांची : नगर निगम ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ अभियान चलाकर 25 दुकानें तोड़ दीं। उन दुकानों को तोड़ा गया है जिन्हें बांस-बल्ली लगाकर बनाया गया था। लोग यहां अस्थायी ढांचा खड़ा कर चुके थे। पांच लोग अस्थायी ढांचा तैयार कर रहे थे। इनकी भी बांस बल्ली उखाड़ दी गई। इसके अलावा नगर निगम ने बिरसा चौक से लेकर तुपुदाना में अतिक्रमण हटाने के लिए माइ¨कग करा दी है। लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत दी गई है। नगर निगम का यह अभियान सुबह नौ बजे से शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चला। नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने चेतावनी दी है कि सड़क के किनारे कोई भी व्यक्ति अतिक्रमण नहीं करें। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नामकुम रोड पर आज चलेगा अभियान

नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बिरसा चौक से तुपुदाना तक माइक से एलान कर दिया है कि अतिक्रमण कारी स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण हटा लें। इस सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर चुके लोगों को 24 घंटे की मोहलत दी गई है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह से बिरसा चौक से तुपुदाना के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।