रांची (ब्यूरो) । आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल हाउसकीपिंग सप्ताह के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम होटल प्रबंधन विभाग ने आयोजित किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के वीसी अवसर पर उन्होंने कहा की सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम हाउसकीपिंग के व्यवसाय में कड़ी मेहनत और समर्पण की भावनाओं को सम्मानित करने का सप्ताह है। यह पर्दे के पीछे रहकर अथक परिश्रम करके यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे रहने की जगह कार्यस्थल और सार्वजनिक जगह स्व'छ और सुरक्षित रहे।

आराम का ध्यान

उन्होंने कहा की हाउसकीपर को सफाई के अलावा इंटीरियर का भी ध्यान रखना होता है, अतिथियों का भी स्वागत करना, उनके आराम का ध्यान रखना, कम समय में काम करके सही तरीके से पूरा करना, चीजों को मैनेज करना तथा आपातकालीन स्थिति जैसे फायर, सेफ्टी में सुरक्षा का ध्यान रखना होता है। उन्होंने कहा की यह सारी बातें छात्रों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी में रखे गए मॉडलों में स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

खुशी को बढ़ावा

इस अवसर पर होटल प्रबंधन विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पंकज चटर्जी ने बताया कि इंटरनेशनल हाउसकीपिंग सप्ताह 10 सितंबर से 16 सितंबर तक मनाया जाता है। यह सप्ताह कड़ी मेहनत करने वाले कस्टोडियल स्टाफ सदस्यों के प्रयासों को पहचानने के लिए समर्पित एक सप्ताह है, पूरी तरह से साफ सुथरा सुव्यवस्थित वातावरण, सुरक्षा, आराम और खुशी की भावनाओं को बढ़ावा देता है। स्व'छ रहने की जगह से किसी को भी चिंता करने की यह आवश्यकता नहीं होती है कि उनके परिवार के सदस्य बीमार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मानव जीवन का कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है, जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में हाउसकीपिंग की आवश्यकता होती है। इस कार्यक्रम की प्रदर्शनी में होटल प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं ने बहुत सुंदर-सुंदर हाउसकीपिंग को समर्पित मॉडलों का प्रदर्शन किया जिसको विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षा को एवं कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने प्रशंसा की।