रांची (ब्यूरो) । दिल्ली पब्लिक स्कूल ने स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने के इ'छुक उम्मीदवारों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट फेज- 02 (सत्र 2023-24) आयोजित किया। देशभर से भारी संख्या में विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। इससे पहले, आवेदकों को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा पैटर्न, परीक्षा की समय अवधि, विज्ञान, वाणि'य और मानविकी की परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम के बारे में सभी जानकारी मिल गई थी।

इसके अलावा, स्कूल ने विवेकानंद सभागार में ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थीगण के अभिभावकों के लिए पेरेंट्स इंटरैक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के स्कूल के प्रिंससिपर्ल डॉ राम सिंह ने की।

टीचर एवलेबल रहते हैं

अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डीपीएस, रांची के शिक्षक विद्यार्थियों के मार्गर्दर्शन करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। इस विद्यालय में विद्यार्थियों को अलग-अलग प्रतिष्ठित परीक्षाओं जैसे जेइइ, नीट, सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट इत्यादि की तैयारी भी कराई जाती है एवं हर विषय के टॉपिक एवं कॉन्सेप्ट्स को बारीकी से समझाया जाता है। साथ ही, डीपीएस रांची अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है जो युवाओ को एक जिम्मेदार व्यक्ति बनने में सक्षम बनाता है।

करियर को सपोर्ट करें

प्रिसंसिपल ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे छात्रों द्वारा दिखाई जा रही रुचि और करियर को हमेशा समर्थन करें एवं उसे बढ़ावा दें। उन्होंने एक व्यक्ति के जीवन को आकार देने में स्कूल के महत्व पर भी प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों के जीवन में स्किल्स, ह्यूमन वैल्यूज एवं चरित्र निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा विद्यालय की शिक्षण प्रणाली, विभिन्न प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी, कैरियर ऑप्शन इत्यादि से संबंधित कई सवाल पूछे गए, जिसका उत्तर प्राचार्य महोदय ने स्पष्टता से दिया।

कार्यक्रम के दौरान पीपीटी प्रस्तुति दी गई, जिसमें सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, रा'य और जिलास्तर की प्रतियोगिताओं में डीपीएस रांची के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को दिखाया गया।