रांची (ब्यूरो) । होटल ज्योति लोक में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पलामू जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान शंकर मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यालय के लिए कृष्णा कमलापुरी चैनपुर के द्वारा 2 डिसमिल जमीन डोनेट किया गया। जिसको पलामू जिला कमेटी द्वारा अंगीकृत कर लिया गया। प्रस्ताव दो में संगठन को मजबूत बनाने हेतु प्रखंड कमेटी के लिए प्रखंड प्रभारी का मनोनयन सर्व समिति से किया गया।

महिला कमेटी की घोषणा

साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया तथा अगली बैठक की तिथि 24 सितंबर को सुबह 11.00 बजे दिन में होटल शिवाय ब्लू निर्धारित की गई। इस बैठक के लिए सभी उपजातियां के जिला अध्यक्ष, सचिव की सूची बनाकर उन्हें आमंत्रित करने पर विचार किया गया। साथ ही उसी दिन जिले में वैश्य महासम्मेलन की महिला कमेटी एवं युवा कमिटी की घोषणा करने का फैसला लिया गया। मुख्य अतिथि ज्ञान शंकर ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन को मजबूत और धारदार बनाने के लिए सभी के सहयोग से कृत संकल्प हैं। इसके लिए इसके लिए हमें ग्राम स्तर पर संगठन खड़ा करना होगा जिसके लिए सभी प्रखंडों में मनोनीत प्रभारी को ईमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा। बैठक में नवल तुलस्यान, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजहंस अग्रवाल, कृष्ण गुप्ता, मिथिलेश कुमार, प्रदीप कुमार बाबुल, अरुण तुलस्यान, पंकज जायसवाल, अवध, अरुण कुमार गुप्ता, देव कुमार प्रसाद गुप्ता, विजय प्रसाद चौरसिया, शिवकुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।

समर्पण शाखा ने दिव्यांग खिलाडिय़ों को बांटा फुटबॉल

मारवाड़ी युवा मंच की समर्पण शाखा की ओर से दिव्यांग खिलाडिय़ों के बीच फुटबॉल का वितरण किया गया। फुटबॉल मिलते ही खिलाडिय़ों के चेहरों पर ख़ुशी झलकने लगी। मुकेश कंचन सिन्हा ने कहा कि वह समर्पण शाखा की शुक्रगुजार हैं। इससे दिव्यांगों के खेल को बढ़ावा मिलेगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्ष स्वेता भाला, संस्थापक सुमिता लाठ, खेलकूद प्रभारी पूजा तोड़ी, सौम्या समोता, शुभा अग्रवाल, रितु पोद्दार, कविता जालान, रेखा रायेका की अहम भूमिका रही। बता दें कि खिलाड़ी हर संडे को बिरसा मुंडा स्टेडियम में अभ्यास करते हैं, इन खिलाडिय़ों के पास सुविधाओं का अभाव है। इन्होंने शाखा अध्यक्ष श्वेता भाला को लेटर लिखकर जरूरत बताई, जिसके बाद समर्पण शाखा ने मदद का हाथ बढ़ाया।