रांची (ब्यूरो) । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झामुमो पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने पैदा की थी। प्रतुल ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार शर्मशार करने वाली घटना घटित हुई.जब एक चुना हुआ मुख्यमंत्री कानून के डर से 40 घंटे तक फरार रहा। इस दौरान वह अपने राज्य के किसी भी अधिकारी से भी संपर्क में नहीं था। यानी साढ़े तीन करोड़ जनता को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया गया था। प्रतुल ने कहा झारखंड में तो सिर्फ भागम भाग का खेल चल रहा है। पहले भाग हेमंत भाग हुआ। उसके बाद भाग विधायक भाग हुआ। जब इनके पास बहुमत से ज्यादा विधायक थे और प्रदेश में इनकी ही सरकार थी तो हैदराबाद के राजनीतिक पर्यटन की आवश्यकता समझ से परे है। प्रतुल ने कहा राज्यपाल ने विधि सम्मत और कानून सम्मत निर्णय लिया। राजभवन ने चंपाई सोरेन के सरकार बनाने के दावे पेश करने के बाद असामान्य परिस्थितियों के मध्य नजर गहन विचार विमर्श के बाद कानून और संविधान सम्मत निर्णय लिया.अब इस पर भी झामुमो का आपत्ति है।

पीएम की जाति पर प्रहार राहुल की आदत

भाजपा ओबीसी मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष गोपाल सोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को हटिया चौक में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महामंत्री राज कुमार महतो ने कहा कि फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबी, जाति, पेशा और ओबीसी समाज पर आपत्तिजनक और गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया है तथा प्रधानमंत्री की जाति और पिछड़ा वर्ग पर प्रहार करना राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं की आदत हो गई है। गोत्र तक नहीं पता

मोर्चा के महामंत्री राम मनोज साहु ने कहा कि जिस व्यक्ति को अपना धर्म, जाति और गोत्र तक नहीं पता, वे एक गरीब परिवार और तेली समाज में जन्मे प्रधानमंत्री को ओबीसी सर्टिफिकेट दे रहा है। यह सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों का अपमान है.इसे पिछड़ा वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से विपिन वर्मन, ज्योति भगत, महावीर महतो,चन्द्रभानू, दिपक महतो, बब्लू उरांव, शिवचरण मुंडा, मुकेश प्रसाद, जादुगर एस कुमार, सहायक तिर्की, अतुल सिंह, राकेश कुमार, दिपक गुप्ता, गोपाल प्रजापति, संदीप साहु, संजय चौधरी, मदन बडाईक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।