-टाटीसिल्वे व मुरी स्टेशन के बीच शाम छह बजे की घटना

-मुरी स्टेशन पर घायलों का इलाज कराने के बाद ट्रेन को किया गया रवाना

RANCHI:साउथ इस्टर्न रेलवे के टाटीसिल्वे और मुरी स्टेशन के बीच रविवार की शाम छह बजे बंद समर्थकों ने राजधानी एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया। इस घटना में राजधानी एक्सप्रेस के कई कोचों के शीशे टूट गए। वहीं, दर्जनों पैसेंजर्स भी घायल हो गए। नतीजन, ट्रेन को मुरी स्टेशन पर रोककर घायल पैसेंजरों का इलाज कराना पड़ा। इसके बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस दौरान काफी देर तक मुरी स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताते चलें कि स्थानीय नीति के विरोध में रविवार को आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने बंद बुलाया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

एसी कोच के भी शीशे टूटे

ट्रेन पर पथराव किए जाने से कई कोचों के शीशे टूट गए। इससे एसी कोच में गर्मी के कारण परेशानी बढ़ गई। इसके बाद तत्काल कार्टन के कार्डबोर्ड लगाकर टूटे शीशों को पैक किया गया। इसके बाद ट्रेन को चेक करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। रविवार को रांची स्टेशन से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रवाना हुई। लेकिन टाटीसिल्वे पहुंचने के बाद बंद समर्थकों ने ट्रेन पर हमला बोल दिया।