रांची : रातू थाना क्षेत्र के होचर पतराटोली में सोमवार को दिन के दो बजे के करीब जमीन विवाद में अर्जुन गोप 20वर्ष पिता गणेश गोप को उसके अपने चचेरे भाई कमलेश गोप पिता रमेश गोप ने चाकू से मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं, गणेश गोप को भी चोटें आई हैं। अर्जुन गोप को स्वजन तुरंत झखराटांड़ स्थित कमलेश मेमोरियल हास्पिटल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रिम्स भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची रातू पुलिस ने आरोपित कमलेश गोप को गिरफ्तार कर लिया है।

होने लगी मारपीट

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन गोप के पिता गणेश गोप सोमवार को अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करने गए थे। इसी बीच कमलेश गोप वहां पहुंचा और हल जोतने से मना करने के साथ मारपीट करने लगा। भतीजे द्वारा मारपीट किए जाने पर गणेश गोप भाग कर अपने घर आ गए और घरवालों को इस संबंध में बताया। इसके बाद अर्जुन जब घटना की जानकारी लेने कमलेश के पास गया, तो उसने अर्जुन पर चाकू से कई वार कर दिया। साथ गए अर्जुन के पिता गणेश गोप पर भी कमलेश ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हुए हमले में अर्जुन गोप के पेट, छाती व बांह में गंभीर चोट आई। पेट में चाकू का वार इतनी जबरदस्त था कि उसके पेट से आंत बाहर आ गई। मारपीट में उसके पिता गणेश गोप को हल्की चोट आई। पर, अर्जुन की हालत काफी गंभीर थी। स्वजन उसे तुरंत आशीष गोप की कार से अस्पताल पहुंचाया। यहां से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया। अर्जुन गोप के भाई अरविंद गोप के बयान पर रातू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपित कमलेश को हिरासत में लेकर रातू पुलिस पूछताछ कर रही है।