रांची (ब्यूरो) । राजधानी के अग्रेसन भवन में आयोजित झारखंड प्रांतीय 22 वीं मारवाड़ी युवा मंच के वार्षिक सभा में मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा को अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, इसमें मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा को पूरे प्रांत में सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार प्रदान किया गया, इसके अलावा श्वेता भाला को श्रेष्ठ शाखा अध्यक्ष एवं विशेष अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इसके साथ ही सर्वाधिक रक्तदान शिविर समर्पण शाखा वार्षिक, सर्वाधिक रक्तदान शिविर जून समर्पण शाखा, मेहंदी लगाओ पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार दिव्या भाला, सर्वाधिक वृक्षारोपण समर्पण शाखा, अधिवेशन हेतु सम्मानित पुरस्कार, आठ दिवसीय आठ पूर्व अध्यक्ष सम्मान हेतु सहभागिता पुरस्कार समर्पण शाखा, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हेतु सहभागिता पुरस्कार समर्पण शाखा का दिया गया।

श्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण

इस मौके पर 9 दिन नौ कन्या नौ कार्यक्रम सहभागिता पुरस्कार समर्पण शाखा, श्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम पुरस्कार समर्पण शाखा, मंच स्थापना दिवस आयोजन हेतु सम्मान प्रदत्त समर्पण शाखा, गांधी जयंती पर सात दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान सहभागिता पुरस्कार समर्पण शाखा, श्रेष्ठ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम पुरस्कार समर्पण शाखा, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया कि मंदिर साफ सफाई अभियान सहभागिता पुरस्कार भी रांची समर्पण शाखा को मिला। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच नेशनल पुरस्कार पर्यावरण एवं स्वच्छता पर स्वेता भाला, मंच रक्तदान शिविर हेतु स्टार ब्रांच रांची समर्पण शाखा को प्रदान किया गया।