रांची(ब्यूरो)। बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा आयोजित बहावलपुरी प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन-7 के छठे दिन किंग्स आर्मी के नाम रहा। अंतिम मैच लाल टाइटंस एवं किंग्स आर्मी के बीच खेला गया। किंग्स आर्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चौके एवं छक्कों की झड़ी लगाते हुए निर्धारित सात ओवरों में 110 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। किंग्स आर्मी के चिन्मय किंगर ने मात्र 21 गेंदों में नाबाद रहते हुए 61 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के लगाए। मुकुल मक्कड़ ने 11 गेंद में दो छक्कों के सहारे 23 रन तथा अश्विन किंगर ने 8 गेंद में तीन छक्कों के सहारे 21 रन बनाए। जवाब में उतरी लाल टाइटंस की टीम को किंग्स आर्मी की टीम ने सटीक गेंदबाजी की बदौलत 4.5 ओवरों में 42 रनों पर ऑल आउट कर बोनस अंक के साथ 68 रनों से आसान जीत प्राप्त की। चिन्मय किंगर को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रांची सनराइजर्स व लुधियाना लायंस भी विजयी
सबसे पहले पहला मैच कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित दयालबाग में रात आठ बजे से फ्लड लाइट में जेएमडी लायंस एवं रांची सनराइजर्स के बीच खेला गया, जिसमें जेएमडी लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। जवाब में उतरी रांची सनराइजर्स की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर 4 विकट से जीत दर्ज की। रांची सनराइजर्स के कुणाल मादन पोतरा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में खालसा किंगस की टीम ने लुधियाना लायंस के खिलाफ मैच खेलते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 65 रनों का स्कोर खड़ा किया और जवाब में उतरी लुधियाना लाइंस की टीम को 31 रनों पर ऑल आउट कर बोनस अंक के साथ जीत हासिल की। दीक्षांत किंगर को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग का फाइनल मैच 3 जून को रात 9:00 बजे से खेला जाएगा।