रांची (ब्यूरो): शनिवार को श्री श्याम भंडारा का आयोजन पिछले 6 माह से निरंतर हो रहा है। भंडारे में केसरिया इमरती, समोसा, पूड़ी, आलू परवल, की सब्जी की व्यवस्था की गई थी। मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंदिर में विराजमान सभी देवी देवताओं को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया उसके बाद मंदिर के आचार्य गुणों को प्रसाद खिलाया गया। इसके बाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में करीब तीन हजार भक्तों के बीच भंडारे का महाप्रसाद वितरित किया गया।

लगी रही भक्तों की कतार

प्रसाद प्राप्त करने के लिए हरमू रोड में भक्तों की लंबी कतार लगी थी। भक्तजन जय जय कार कर खाटू नरेश की वंदना कर रहे थे। मंदिर परिसर भक्त जनों से खचाखच भरा हुआ था। हरमू रोड, किशोरगंज, गाड़ी खाना, का इलाका भक्तिमय में डूबा रहा। भक्तों को भंडारे खिलाने के लिए मंदिर के बेसमेंट में प्रबंध है।

इनका रहा सहयोग

सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण, श्याम सुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, पंकज गाड़ोदिया, अनिल नारनौली, राजीव मित्तल, विकास मोदी, संजय सराफ, आशीष डालमिया, पवन गोयनका, अनुज मोदी, रतन शर्मा, अमित सरावगी, कविता मित्तल, मीरा अग्रवाल, रमा सरावगी, अन्नपूर्णा सरावगी, स्वाति सरावगी, पवन शर्मा, स्नेह पोद्दार, डॉ सुभाष पोद्दार, जगदीश, निखिल नारनौली, किशन शर्मा, रोशन खेमका, विशाल पोद्दार, दिनेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, उपेंद्र पांडे, मनोज खेतावत, मनीष वर्मा, झूलन मुंडा, संजय शर्मा, सुरेंद्र तोषनीवाल सहित 80 से ज्यादा स्वयंसेवको ने भंडारा में सहयोग किया। नौ अगस्त की शाम 4.30 बजे से श्री सुंदरकांड पाठ द्वादश श्री सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ होगा।