-भारतेंदु नाट्य अकादमी में जमशेदपुर की भवानी कुमारी व काजल झा सेलेक्ट

-देश के 20 कलाकारों में दो अपने शहर की बेटियां भी

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR (14 July): शहर की बेटियां रोज कोई ना कोई ऐसा काम कर रही हैं, जिससे शहर वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही किया है बिरसानगर की भवानी कुमारी तथा गम्हरिया की काजल झा ने। भारतेंदु नाट्य अकादमी में राज्य से पहली बार दो कलाकारों का चयन हुआ है, जो शहर तथा राज्य के लिए गौरव की बात है। पूरे देश से सिर्फ ख्0 कलाकारों का चयन हुआ है, जिसमें शहर की भवानी व काजल भी शामिल हैं। गौरतलब हो कि भारतेंदु नाट्य अकादमी से राजपाल यादव, राजीव जैन अनुपम श्याम जैसे अभिनेता निकले हैं। काजल झा और भवानी ने मासकम्यूनिकेशन की पढ़ाई इसी साल करीम सिटी कॉलेज पूरी की है। साथ ही झारखंड सांकृतिक मंच से भी दोनों जुड़ी रही हैं।

पढ़ाई के दौरान जागी रुचि

काजल झा ने बताया उसे एक्टर बनने का सपना बचपन से था, जिसको लेकर उसने करीम सिटी से मास कम्यूनिकेशन विभाग में एडमिशन कराया तथा नाट्य क्लास में दाखिला ले लिया। काजल ने अंधेर नगरी, देहांतर, शोभा, वैष्णव आदि जैसे क्0 मुख्य नाटको में काम किया है

भैया से मिली थियेटर की प्रेरणा

भवानी का कहना है कि उसके भैया थियेटर करते हैं। इस कारण उसे भाई से काफी सपोर्ट मिला। इस तरह से वह अभिनय की दुनिया में आ गई। भवानी ने देहांतर शोभा, पार्वती, मध्यांतर, सेठजी, नाटक नही है जैसे प्रमुथ नाटकों में काम करके अपनी नाट्कीय प्रतिभा को निखारा है।

वर्जन

मैं पिछले दो सालों से थियेटर से जुड़ी रही हूं। भारतेंदू नाट्य आकादमी में दाखिला सपने जैसा था, पर मेरी दो साल की मेहनत तथा गुरुओं के आशीर्वाद, घर वालो के सपोर्ट के कारण मेरा इसमें चयन हो पाया। इसके बाद मैं बॉलीवुड में अपना करीयर बनाना चाहूंगी।

काजल झा

मेरा सपना था एनएसडी या भारतेंदु जैसे कॉलेज में दाखिला हो। मेरी थियेटर की मेहनत रंग लाई। इसका सारा श्रेय मैं अपने भैया तथा गुरु शिवलाल सागर को देती हूं। जिनके मार्गदर्शन के कारण मेरा चयन भारतेंदु नाट्य आकदमी जैसे बड़े नाट्य अकादमी में हुआ है ।

भवानी कुमारी