रांची(ब्यूरो)। शो रूम नहीं, ये चोरी की हैं बाइक। जी हां, रूरल एरिया में एक बड़े बाइक चोर गिरोह का तमाड़ पुलिस ने खुलासा किया है, जहां तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है और उनकी निशानदेही पर चोरी की अब तक 20 बाइक भी बरामद कर ली है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि पिछले एक दो महीने से यह गिरोह तमाड़ के रूरल एरिया में एक्टिव था। यहां लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार में ये लोग आसानी से बाइक चोरी करते थे और उसका नंबर प्लेट चेंज करके औने-पौने दामों में रूरल एरिया में बेच देते थे। रूरल एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राकेश अहीर और नीलांबर महतो का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
ऐसे हुआ खुलासा
लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जो एनएच 33 पर भुईयाडीह चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी क्रम में तमाड़ की तरफ से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। परंतु बाइक सवार लोग पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे। इसके बाद पुलिस ने कुछ दूर तक खदेड़कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम ताऊ का राकेश अहीर और बाधाडीह का नीलांबर महतो बताया। वहीं, पुलिस द्वारा बाइक के कागजात मांगे जाने पर आना-कानी करने लगे। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो इनलोगों ने बताया कि यह बाइक चोरी की है और वे लोग इसे बेचने ले जा रहे थे। इनलोगों ने पुलिस को बताया की इनका एक गिरोह भी है, जो बाइक चोरी कर रूरल एरिया में कम दामों पर बेचता है। इनलोगो के साथ पुलिस ने इनके साथी बुंडू अनीडीह से अनुज महतो को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का खुलासा करने में डीएसपी अजय कुमार, पुनि प्रदीप मिंज, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, पुअनि चंदन कुमार साहा, पुअनि विक्रमादित्य पांडे, सअनि शिवजी मंडल, सअनि अजय प्रताप, सअनि सिरिल सांगा, सअनि रमाशंकर सिंह सहित जिला बल के जवानों की भूमिका रही।