रांची (ब्यूरो) । इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में इमा रांची प्रेस क्लब शाखा में संपन्न एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर शाह ग्रेडिंग में 86 कराटे खिलाड़ी सफल हुए.जिसमें येलो बेल्ट के 27 खिलाड़ी ऑरेंज बेल्ट के 6 ग्रीन बेल्ट के18 ब्लू बेल्ट के 7 पर्पल बेल्ट के 7 ब्राउन बेल्ट 20 और ब्लैक बेल्ट शामिल है।

आर्यमन जैन ने ब्लैक बेल्ट प्रथम डान की परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं बरियातू शाखा के मरिया लवलीन खेस और अन्या ट्विंकल कुजूर बेस्ट कराटे खिलाड़ी चुने गए।

लक्ष्य का निर्धारण जरूरी

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सभी सफल खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य का निर्धारण जरूरी है। तभी लक्ष्य को पाया जा सकता है। इन्होंने यह भी कहा कि समय समय पर ग्रेडिंग होने से खिलाड़ी सही समय पर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

ये खिलाड़ी हुए पास

प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसई अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार, उमाशंकर महतो, ऐनी कोंगरी आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सफल खिलाडिय़ों में मुख्यत: येलो बेल्ट एरिक विहान एंथोनी, चेरिल जीव हेंब्रम, उत्कर्ष कच्छप, दक्षित नारायण तिर्की.ऑरेंज बेल्ट आयुषि कुमारी, आशविक सिंह, प्रिंस राज ग्रीन बेल्ट, कुशल वर्मा, भार्गव हंस अभिज्ञान आरोहन हंस शिवांश रुद्रा, रित्सिका अन्वी, मेहल राज, समर्थ वर्मा ब्लू बेल्ट दिव्यांशी कुजुर, अंश एंथोनी मुंडारी पर्पल बेल्ट, प्रशी कुमारी, वंशिका यादव, सिद्धार्थ उरांव, रियांश प्रखा। वहीं ब्राउन बेल्ट में शाइनी सिमोन टोप्पो, सुनिधि एंजेल एक्वा, एलिसन रूपल खाखा, ब्रिस्ती, मोनिका केरकेट्टा, मिशेल जसलीन खेस, मारिया लवलीन खेस, अन्या ट्विंकल कुजुर, एरिक अनमोल टुडू, एवलिन जीवी हेंब्रम एंजेलिना क्रिस्टी तिग्गा शामिल हैं।