RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है। कान्सेंट्रिक कंपनी भारी भरकम वेकेंसी लेकर क्ख् अप्रैल को राजधानी के मारवाड़ी कॉलेज आ रही है। इस कैंपस प्लेसमेंट में वैसे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने ख्0क्म् या ख्0क्7 में अपनी पढ़ाई पूरी की हो। कैंपस में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स को म् अप्रैल से क्0 अप्रैल के बीच सुबह क्क् से क्:फ्0 बजे तक मारवाड़ी कॉलेज आकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसके बाद क्ख् अप्रैल को कंपनी कॉलेज में एग्जाम लेगी। इसमें सफल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपनी ख्.ब् से ख्.म् लाख तक का पैकेज देगी। एग्जाम के दौरान प्लेसमेंट सेल ऑफिस के अनुभव चक्रवर्ती व सेल के चीफ कॉर्डिनेटर डॉ। विनय भरत मौजूद रहेंगे।

ये कर सकते हैं पार्टिसिपेट

इस एग्जाम में वैसे स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने बीए, बीकॉम, बीएसी, बीबीए, बीसीए, बीसीएम, आईटी, एमसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी की पढ़ाई ख्0क्म् या ख्0क्7 में पूरी की हो। एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए मरसेंटेज नहीं स्टूडेंट्स का हुनर देखा जाएगा।

क्00 रूपए का कटेगा चालान

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद क्00 रूपए का चालान कैंनरा बैंक से कटवाना पड़ेगा। वहीं फॉर्म भरने के दौरान स्टूडेंट्स को अपना फोटो के साथ एक बायोडाटा जमा करना होगा।

दो घंटे का होगा एग्जाम

क्ख् अप्रैल को स्टूडेंट्स को सुबह क्0 बजे कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में पहुंचना होगा। इसके बाद दो घंटे का एग्जाम होगा जिसमें एचआर, वोयस, एसेंट राउंड व रिजनिंग, कंप्यूटर स्किल और ग्रामर से जुड़े सवाल पूछे जाएंगें।

साथ रखना होगा डॉक्यूमेंट्स

एग्जाम के दिन स्टूडेंट को अपने साथ अपडेटेड रिस्यूमे, ख् पासपोर्ट फोटो, आईडी प्रूफ व स्टूडेंट बैंक चालान साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

ख्भ् देशों में सेवा दे रही कंसेट्रिक कंपनी

कंसेंट्रिक एक ऐसी कंपनी है जो विश्व में ख्भ् देशों में है जिसमें करीब 70000 कर्मचारी काम कर रहें है। कंपनी व‌र्ल्ड के बेस्ट ब्रांड कंपनी को सपोर्ट करती है। इसके अलावे इंस्योरेंस, टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, रिटेल एंड ई-कॉमर्स, मीडिया एंड कम्यूनिकेशन आदि कंपनियों में एक्सपर्टिस देती है।