रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को निर्वाना अकादमी की ओर से कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमित एकलव्य फाउंडर ऑफ निर्वाना अकादमी प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग एवं रत्नेश ओझा फाउंडर ऑफ चुजहटके उपस्थित थे। इन दोनों ने अपने अकादमी के बारे में बता कर यह बताएं कि किस तरह से सभी छात्रों को समय का सदुपयोग करना चाहिए एवं भविष्य में करियर का चयन कैसे करना चाहिए और बहुत सारी बातों से सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया।

करियर के प्रति सीरियस

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी को अपनी करियर के प्रति सीरियस होना चाहिए एवं अपने समय का सही सदुपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत भाषण ध्रुव नारायण साह एवं धन्यवाद ज्ञापन शिप्रा मैम ने किया। इस अवसर पर हनीत मुंजाल, प्रेरणा मुंजाल, सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।