रांची (ब्यूरो)। राजधानी रांची को जाम फ्री बनाने की तैयारी की जा रही है। शहर में हर तरफ फ्लाईओवर का जाल तो बिछाया ही जा रहा है। अब सड़कों को लेकर भी तैयारी की जा रही है। कचहरी चौक से जेल चौक स्थित न्यूक्लियस मॉल तक अंडरपास बनाने की योजना जुडको तैयार कर रहा है। इसके लिए कचहरी चौक स्थित मंदिर को पास में स्थित सरकारी भूमि पर शिफ्ट करने का विचार है। अल्बर्ट एक्का चौक को जोडऩे वाली वैकल्पिक सड़कों की चौड़ीकरण योजना के तहत अंडरपास बनाने का फैसला किया गया है। इसके लिए डीपीआर बनाने का काम दिल्ली की कंसल्टेंट कंपनी मास एंड वॉइस द्वारा किया जा रहा है।

जाकिर हुसैन पार्क तक चौड़ी होगी सड़क

परामर्श कंपनी कचहरी से लाइन टैंक तलाब होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक और कचहरी से डॉ जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाली सड़क चौड़ी करने की भी योजना बना रही है। जुडको ने परामर्शी कंपनी को इन इलाकों को ग्रीन जोन के रूप में विकसित करने की भी योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। इस सड़क में पार्किंग की उचित व्यवस्था होगी, सड़कों के चौड़ीकरण के साथ यूटिलिटी डक्ट भी लगाया जाएगा, उसमें बिजली। पानी, ऑप्टिकल फाइबर सहित अन्य जरूरी सेवाओं को व्यवस्थित किया जाएगा।

दो सड़क होगी चौड़ी

नगर विकास विभाग ने रांची के सेंट्रल एरिया का कायाकल्प करने की योजना बनाई है। इसके तहत कचहरी चौक और जेल चौक के पास एक-एक अंडरपास बनेंगे। दो सड़कों को चौड़ा करने का प्रस्ताव है। अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब रोड को चौड़ा किया जाएगा। कमिश्नर ऑफिस से रजिस्ट्री ऑफिस होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क जाने वाली सड़क भी चौड़ी होगी। इसके अलावा करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा। रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा।

मल्टीलेवल पार्किंग की होगी व्यवस्था

लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग जाने वाली सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा। वहीं कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। रविंद्र भवन के सामने से गुजरने वाली मुख्य सड़क को बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलाया जाएगा। इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य हो पाएगी। पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन भी होगा।

यहां लगता है अधिक जाम

नगर निगम, कचहरी, डीसी ऑफिस, आरआरडीए, कचहरी, एसएसपी ऑफिस समेत कई सरकारी दफ्तर इसी सड़क में हैं। हर दिन हजारों लोग इन दफ्तरों में आना-जाना करते हैं। सड़कों की चौड़ाई कम होने और वाहनों की बढ़ी हुई संख्या के कारण हर रोज इस सड़क पर जाम लगना आम बात हो गई है। प्रस्तावित सड़कों और अंडरपास बनने के बाद रांची के सेंट्रल एरिया में रहने वाले और यहां आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

सबकुछ होगा अंडरग्राउंड

इन सड़कों के चौड़ीकरण होने के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य हो जाएगी। इन सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, आप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा। इससे इस पूरे इलाके का सुंदरीकरण भी होगा। सड़कें चौड़ी होने और जाम की समस्या दूर होने से रांची नए रूप में नजर आएगी।

यह है योजना

-अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक मार्ग 4 लेन होगा।

-लाइन टैंक रोड के पीछे से पुराना नगर निगम बिल्डिंग तक सड़क चौड़ी होगी।

-कमिश्नर ऑफिस, रजिस्ट्री ऑफिस से जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाली सड़क फोरलेन होगी।

-नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा।

-धरती धन बिल्डिंग को तोड़कर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी।

-रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक आने-जाने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा।

-करमटोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा।

-सड़कों के साथ-साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडरग्राउंड दी जाएगी।

-इसी सड़क में हैं कई सरकारी दफ्तर, हर दिन लगता है ट्रैफिक जाम।