रांची(ब्यूरो)। महापर्व छठ की तैयारी को लेकर रांची नगर निगम क्षेत्र के लगभग 45 तालाब व दो बड़े जलाशय तैयार हो चुके हैं। इस बार रांची नगर निगम व छठ पूजा समिति के संयुक्त सहयोग से छठ घाटों की सफाई की गई है। उम्मीद है कि इस वर्ष रांची नगर निगम क्षेत्र के तालाब छठ व्रतियों के लिए पर्याप्त होंगे। ये बातें सोमवार को तालाबों का निरीक्षण करने के दौरान मेयर डॉ आशा लकड़ा ने कहीं। उन्होंने छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस वर्ष कांके व हटिया डैम में भीड़ न करें, तालाबों की ओर भी जाएं। उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम के सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजर तालाबों की सफाई को लेकर काफी तत्पर हैं।

एनडीआरएफ टीम रहेगी तैनात

प्रतिदिन तालाबों व जलाशयों से पूजन सामग्री निकाली जा रही हैं। जगन्नाथपुर मंदिर के समीप स्थित तालाब की सफाई वीड हार्वेस्टिंग मशीन से कराई गई है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि तालाबों व जलाशयों में बनाए गए जलकुंड में ही पूजन सामग्रियों को विसर्जित करें, ताकि रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों को तालाब की सफाई करने में सुविधा हो। मेयर ने यह भी कहा कि गहरे तालाबों व जलाशयों में छठव्रतियों की सुरक्षा के लिए बांस-बल्ली के सहारे रेड रिबन लगाने का काम शुरू हो गया है। गहरे तालाबों व जलाशयों में एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहेगी, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

गहरे तालाब में बैरिकेडिंग

इसके अलावा रांची नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम का निर्माण कराएं। निरीक्षण के दौरान मेयर ने तिरिल तालाब, बनास तालाब, नायक तालाब, चुटिया तालाब, कमलू तालाब, 21 महादेव घाट, स्वर्णरेखा घाट, घाघरा छठ घाट, बातां तालाब, अरगोड़ा तालाब, कडरू तालाब समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मेयर ने रांची नगर निगम के संबंधित अधिकारी को बिजली व्यवस्था, डीजल व्यवस्था, गहरे तालाबों में बांस-बल्ली के सहारे रेड रिबन लगाने व एनडीआरएफ की टीम को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। मौके पर पूर्व मंत्री सह रांची विधायक सीपी सिंह, संबंधित वार्ड के पार्षद, छठ पूजा समिति के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता समेत रांची नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे।