चान्हो थाना क्षेत्र की घटना, पिता घायल

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा चौक पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अपने पिता के साथ बाइक पर सवार छह वर्षीय प्रीतम केरकेट्टा की मौत हो गई। वहीं, उसके पिता फिलमोन केरकेट्टा को हल्की चोट आई है। उनका इलाज चान्हो पीएचसी में किया गया। घटना सुबह करीब दस बजे की है। बताया जा रहा है कि चान्हो के हुरहुरी गांव निवासी फिल्मोन केरकेट्टा सुबह करीब 10 बजे बाइक पर गैस सिलेंडर लेकर अपने पुत्र प्रीतम केरकेट्टा के साथ बीजूपाड़ा चौक स्थित एटीएम से पैसा निकालने जा रहे थे। इसी क्रम में रांची की ओर से तेजी से आ रहे ट्रक जेएच01एवाई-8812 ने चौक में मुड़ने के क्रम में उनकी बाइक को अपनी चपेट ले लिया। इससे बाइक से गिरकर प्रीतम केरकेट्टा ट्रक के चक्के के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी ओर गिरने से फिलमोन केरकेट्टा बच गए। हादसे में उनकी बाइक ट्रक के नीचे फंस गई थी। उसे चान्हो थाना पुलिस व ग्रामीणों ने नीचे से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बच्चे की मौत को लेकर ग्रामीणों ने बीजूपाड़ा चौक पर प्रशासन के समक्ष ही थोड़ी देर तक हंगामा भी किया। ग्रामीणों का कहना था कि चौक पर बेवजह ही वाहनों को पार्किंग स्थल बना दिया गया है। इसके चलते यहां सुबह से देर रात तक सड़क पर ही दर्जनों गाडि़यां खड़ी रहती हैं। वहीं, चौक पर ही सब्जी बाजार लगने से यहां हमेशा ही छोटी-बड़ी दुर्घटना होती रहती है और अगर इसपर ध्यान नही दिया गया, तो आगे बड़ी घटना घट सकती है।

जानकारी के अनुसार तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा मृतक प्रीतम केरकेट्टा चान्हो स्थित एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता फिलमोन केरकेट्टा सेवानिवृत्त फौजी हैं।