रांची (ब्यूरो) । अनिता इंटर कॉलेज, कांके में बाल मंत्रिपरिषद का गठन किया गया। बाल मंत्री का चुनाव महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों ने अपना अपना मत देकर किया। यह प्रत्यक्ष चुनाव की गतिविधि के अंतर्गत संपन्न हुआ। मंत्री मंडल के गठन स्वरूप महाविद्यालय नायक के रूप में केशव कुमार एवम महाविद्यालय की नायिका केशरी टोप्पो का चयन हुआ।

स्टूडेंट्स का चयन

बाल संसद का गठन एवम् मंत्री परिषद के रूप में विद्यार्थियों का चयन करना बच्चों के सर्वांगीण विकास के मार्ग प्रशस्त करती है। ये बातें प्राचार्या सिस्टर कमला खलखो ने अपने संबोधन में कही। सभी चयनित बच्चों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु शपथ ग्रहण भी कराया गया।

निरंकारी का रक्तदान शिविर 26 को

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी 26 नवंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन बुध विहार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें रांची के सांसद सेठ शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। मालूम हो निरंकारी मंडल के युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह सदैव ही समाज कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। 1986 से लगातार जारी रक्तदान कैपों द्वारा अब तक लगभग 6,000 से ज्यादा रक्तदान कैपों द्वारा 10 लाख यूनिट के करीब रक्तदान किया जा चुका है। बाबा हरदेव सिह ने कहा था कि इंसानी रक्त मानव की नाड़ियों में बहना चाहिए ना कि नालियों में। उनके उपदेश के चलते संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष 500 से ज्यादा रक्तदान कैंपों का आयोजन किया जाता है। जिसमें 20 हजार यूनिट के करीब रक्तदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा सविदर हरदेव महाराज की शिक्षा द्वारा मानव को ब्रह्माज्ञान द्वारा एक-दूसरे के नजदीक लाया जा रहा है।