रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल रांची में समर कैंप का आयोजन 15 मई से 17 मई तक किया गया है। इस कैम्प के दूसरे दिन मंगलवार को समर कैंप में कक्षा 3 से 9 तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इंजॉय किया। समर कैंप में नॉन फायर कुकिंग,टाई एंडडाई,जुंबा,एरोबिक्स,योगा, साल्ट पेंटिंग, डेंटल केयर पर सेमिनार, टैलेंट- हंट इत्यादि कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नॉन फायर कुकिंग की इंचार्ज दोयलमैम थी। जिसमें उन्होंने बच्चों से झालमुरी,पानीपुरी और शीतल पेय बनवाया। बच्चों ने इतना टेस्टी बनाया था कि सभी ने बड़े मज़े ले कर खाया।
टाई एंड डाई का आयोजन
कार्यक्रम में टाई एंड डाई का भी आयोजन हुआ जिसकी इंचार्ज मुक्ता थी। बच्चों ने टाई एंड डाई से कई रंग और डिजाइन के रूमाल रंगे और बहुत खुश हुए। जुंबा कार्यक्रम का आयोजन इसरानी मैम के निर्देशन में हुआ जिसमें बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बहुत मज़ा आया। योग का अभ्यास शेफाली मैम के निर्देशन में हुआ.इसमें उन्होंने योगा के अभ्यास के साथ अलग-अलग आसन के महत्व के बारे में भी बच्चों को बताया। बच्चों ने बड़े उत्साह से योगासन किया। बच्चों ने एरोबिक्स अमित सर और कंचन मैम के निर्देशन में किया। सॉल्ट पेंटिंग बच्चों ने मुक्ता मैम के निर्देशन में किया। डेंटल केयर सेमिनार में डॉ प्रेम भूषण और स्वाति भूषण के निर्देशन में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा और जाना। टैलेंट हंट कार्यक्रम में बच्चों ने अंकिता मैम के निर्देशन में अपने- अपने टैलेंट को दिखाया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रेरणा मुंजाल (कनिष्ठ संकाय प्रभारी)की थी।
मारवाडी कॉलेज में शोकसभा का आयोजन
रांची विश्वविद्यालय, रांची के मानवशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ कर्मा उरांव एवम मारवाड़ी कॉलेज के पुस्तकालय विभाग में कार्यरत अनुबंधित कर्मचारी विनय भेंगरा का स्वर्गवास हो गया। मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्या डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कमरा नंबर 16 (पुरुष विभाग) में दोनों दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए महाविद्यालय परिसर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया।

आत्मा की शांति की कामना

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मनोज कुमार शामिल हुए। उन्होंने दोनों के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनदोनों की दिवगंत आत्मा की शांति की कामना की। मौके पर महाविद्यालय परिसर के सभी शिक्षक एवम शिक्षात्रर कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखा और परमात्मा से प्रार्थना की कि उनदोनों को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवम उनदोनों के परिवारों को इस दु:ख से उबरने की सहनशक्ति प्रदान करे।