रांची (ब्यूरो) । डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल वेस्ट एन्ड पार्क हेहल के विद्यार्थियों को निराश्रित महिला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, रांची ले जाया गया, जहां वे निराश्रित महिलाओं से मिल कर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित दीया, दिवाली कार्ड तथा मिठाई देकर उनसे आशीर्वाद लिए तथा प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं ने भी ब'चों को प्रकाश का प्रतीक दीया भेंट स्वरुप प्रदान किया। प्रशिक्षण केंद्र के संचालक सुशील कुमार ने ब'चों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की बात कही। ब'चों के साथ विद्यालय की शिक्षिका सुषमा ठाकुर और सुष्मिता मुख़र्जी भी थी, उन्होंने बताया कि इस तरह के मेल मिलाप से भारतीयता की भावना को बढ़ावा मिलती है। भारत का हर पर्व प्रेम का सन्देश देता है और विद्यार्थियों ने इस तरह निराश्रितों से मिल कर प्रेम बाँटा और स'ची मानवता का सन्देश दिया।
स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड में मना दिवाली
स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल, धुर्वा के बच्चों ने पांच दिनों तक चलने वाले इस त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। बच्चों ने नृत्य नाटिका द्वारा दीपावली की कहानी को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया, साथ ही आतिशबाजी भी की। बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम द्वारा सब का मन मोह लिया। दीपावली के इस त्योहार में सभी के घरों को रोशन करने उद्देश्य से हमारे बच्चों ने गरीब लोगों के बीच वस्त्र और मिठाइयां बांटी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को शुभकामनाएं दी।