मेला का आयोजन टाइम इवेंट कंपनी की ओर से किया जा रहा है। जिसमें कपड़े, सजावट, फैशन और क्रिसमस के सामान अवलेबल हैं। यहां क्रिसमस के लिए घरों में यूज होनेवाले सभी आइटम्स मिलेंगे।

लगाए गए हैं 180 स्टॉल्स

मेले में 180 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिसमें डिफरेंट आइटम्स अवेलेबल हैं। मेला में टैटू मेकिंग, पॉट्री आर्ट, स्केच आर्ट और बेस्ट कपल के कॉम्मटीशन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के लिए सांता क्लॉज की ड्रेस भी अवलेबल रहेगी। इसके अलावा 22 फीट ऊंची क्रिसमस ट्री भी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।

बड़ों के लिए दस रुपए इंट्री फी

इस क्रिसमस मेला का आयोजन डेली दोपहर के 12 बजे से रात के 8 बजे तक किया जाएगा। बड़े लोगों के लिए दस रुपए और बच्चों के लिए पांच रुपए इंट्री फी होगी। इस मेले में आयोजित होनेवाले प्रोग्राम के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई है।