आई फॉलोअप

-तत्कालीन डीएसपी, राहे व दशम फॉल ओपी प्रभारी, दो बॉडीगार्ड से पूछताछ

-रांची सीआईडी मुख्यालय में अलग-अलग लिया गया बयान

- डीएसपी बीएन सिंह को बनाया गया है अनुसंधानकर्ता

- सीआईडी को है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

RANCHI: सात जुलाई को राहे हाजत में पुलिस की पिटाई से क्म् वर्षीय रूपेश स्वांसी की मौत के मामले में शुक्रवार को सीआईडी ने पुलिसकर्मियों का बयान लिया। तत्कालीन डीएसपी पवन कुमार, राहे ओपी प्रभारी, दशम फॉल ओपी प्रभारी, डीएसपी के दो बॉडीगार्ड से पूछताछ की। सबका अलग-अलग बयान लिया गया। बयान खुद सीआईडी इंस्पेक्टर अमोल वेणुकांत होमकर ले रहे थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके पूर्व गुरुवार को पुलिस ने राहे ओपी थाने में पदस्थापित चौकीदार समेत रूपेश के परिजनों का भी बयान लिया। सभी बयान का मिलान किया जा रहा है। इधर, जांच में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि सीआईडी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम तथा फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। गौरतलब हो कि रूपेश को बुंडू से सात जुलाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था। आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस की पिटाई से रूपेश की हाजत में मौत हो गई थी।