RANCHI : सीएम हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह में आवास, पेयजल, सड़क, नाली, शौचालय, सोलर लाइट और प्राइमरी हेल्थ सेंटर खोलने को लेकर योजना बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। मंगलवार को प्रोजेक्ट बिल्डिंग स्थित अपने चैंबर में सीएम भोगनाडीह और उलिहातू गांव में रहनेवाले लोगों को कैसे मूलभूत सुविधा मिले, इसपर मीटिंग कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के गांव में आज भी लोग टूटे-फूटे घरों में रहने को मजबूर हैं। यह न सिर्फ शहीदों बल्कि राज्य का भी अपमान है। इस मीटिंग में प्रभारी सीएस सजल चक्रवर्ती, विकास आयुक्त सुधीर प्रसाद, सीएम के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, पयर्टन सचिव विष्णु कुमार, योजना विभाग के प्रधान सचिव डीके तिवारी और आवास सचिव अराधना पटनायक सहित कई सीनियर ऑफिसर्स मौजूद थे।