रांची (ब्यूरो) । शनिवार को श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुतहा तालाब रांची के अध्यक्ष शंकर दुबे के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हजारों मतदाताओं ने भी ग्रहण किया। समिति के अध्यक्ष शंकर दुबे ने फेसबुक के जरिए सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

मतदान बहुमूल्य है

मौके पर उन्होंने कहा कि आपका एक एक मतदान बहुमूल्य है आपका एक मतदान देश और राज्य को विकसित समृद्ध और शक्तिशाली बनाने में सहायक हो सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान से देश की दशा और दिशा तय होती है और इसे बदली जा सकती है। इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे, मुख्य संरक्षक किशोर साहू, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह लल्लू एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।