पॉलिटेक्निक की सामुदायिक विकास सलाहकार ने महिला में दर्ज कराई शिकायत

प्रिंसिपल पर सरकारी कार्यक्रमों को बाधित करने का भी लगाया आरोप

RANCHI : महिला आयोग को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक्टिंग प्रिंसिपल उमेश प्रसाद के खिलाफ कार्यस्थल पर प्रताडि़त करने व सरकारी कार्यक्रमों को बाधित करने करने की शिकायत मिली है। पॉलिटेक्निक कॉलेज की सामुदायिक विकास सलाहकार किमी प्रसाद ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने यह भी कहा है कि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक को सरकार से अलॉट फंड की निकासी पर रोक लगाई जाए और प्रताडि़त करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई हो।

यह है मामला

महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी को किमी कुमारी ने बताया कि वह 2010 से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में काम कर रही हैं। उसी दौरान से यहां के एक्टिंग प्रिंसिपल अपने खास लोगों के जरिए कार्यस्थल पर ही उन्हें प्रताडि़त करते आ रहे हैं। इसके अलावा सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से सामुदायिक विकास के लिए 9 लाख 75 हजार 234 रुपए की राशि का आवंटन भी हुआ, लेकिन आवंटन की कॉपी देने की बजाय काम में बाधा पैदा किया जा रहा है।

वर्जन

यह मामला कार्यस्थल पर प्रताड़ना से जुड़ा है। इसकी जांच कराई जाएगी। संबंधित विभाग के नोडल ऑफिसर को इसकी जानकारी देने के अलावा स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

महुआ माजी

अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग