रांची (ब्यूरो) । मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी (ग्रामीण विकास विभाग), उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, चन्द्र भूषण अवर सचिव, राजीव कुमार रंजन राज्य समन्वयक, नरेंद्र कुमार सहायक रा'य मनरेगा कोषांग द्वारा तमाड़ प्रखंड में आवास लाभुक दिवस अंतर्गत लाभुकों की समस्या के निराकरण एवं 10 अक्टूबर तक लंबित सभी आवासों को पुर्ण करने के लिए पंचायतों का भ्रमण किया गया। इनके द्वारा उलीडीह पंचायत के ग्राम रुगड़ी और कोंकाडीह और आमलेशा पंचायत के ग्राम कोकाडीह में क्षेत्र भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अंतर्गत लंबित आवासों को पूरा करने के लिये चलो करें आवास पूरा अभियान अंतर्गत पंचायतों में लाभूको को 10 अक्टूबर तक अंतिम रूप से आवासों को पुर्ण करने का निर्देश दिया गया।

पैसा वसूलने को कहा

लाभुकों के द्वारा आवास निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही या जो आवास बनाने को इ'छुक नहीं हैं उनसे राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया। चलो करें आवास पूरा अभियान अन्तर्गत मनरेगा आयुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, प्रखण्ड समन्वयक अविनाश कुमार, पंचायत सेवक ओम प्रकाश से सभी लंबित आवास के बारे में विस्तृत से जानकारी ली गई। लंबित आवास पूर्ण करने के लिए लाभुकों को प्रेरित कर आवश्यक सहयोग प्रदान कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात मनरेगा आयुक्त द्वारा बिरगांव पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी निशिकांत ठाकुर, सहायक अभियंता आदित्य नाग, सभी कनिय अभियंता,

सीएफपी, मुखिया ललित कृष्ण मुंडा, रोजगार सेवक दीनबंधु पुरान सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। इधर तमाड़ पश्चिमी पंचायत भवन में लाभूक दिवस में उपस्थित लाभुकों को भी जल्द से जल्द आवास पुर्ण करने का निर्देश भी दिया गया।