--कोविड अस्पतालों व केंद्रों पर बिजली सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम के नंबर 9431135682 पर करें शिकायत

--इन केंद्रों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने बनाया है कंट्रोल रूम

--विभाग का दावा, शिकायत मिलते ही अधिकारी और कर्मचारी संबंधित अस्पताल और केंद्र पहुंचकर बिजली आपूर्ति दुरुस्त करेंगे

रांची : राजधानी में कोविड का इलाज कर रहे अस्पतालों, वैक्सीन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर आदि केंद्रों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए बिजली विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम की कमान रांची प्रमंडल के एमआरटी के विद्युत कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार मीणा को सौंपी गई है। कंट्रोल रूम का वाट्सएप नंबर 94311 35682 है। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि कोविड से जुड़े किसी भी अस्पताल या केंद्र में अगर बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो फौरन इस वाट्सएप पर शिकायत करें। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा। कभी भी इस पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत दर्ज करने की फौरन बाद बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी संबंधित अस्पताल और केंद्र पहुंचकर बिजली आपूर्ति में आई बाधा को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि सात अन्य अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। इन अधिकारियों को भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर फोन किया जा सकता है।

-----

इसे नोट कर रख लें

कंट्रोल रूम का वाट्सएप नंबर 94311 35682 है।

----------------

डोरंडा हिनू सिंह मोड तुपुदाना और एचईसी

गौतम मुखर्जी, बिजली आपूर्ति कार्यपालक अभियंता

94311 35608

मेन रोड, हरमू, अशोकनगर, पुनदाग

सुशील भगत, विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची सेंट्रल

94311 35613

कोकर, लालपुर, आरएमसीएच, चुटिया और मोरहाबादी

शंभू नाथ चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता कोकर

94311 35615

अपर बाजार, राजभवन, कांके, पिठौरिया

राजेश मंडल, विद्युत कार्यपालक अभियंता न्यू कैपिटल

94311 35620

रातू रोड, रातू चट्टी, मांडर, बेड़ो

महादेव मुर्मू, विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची पश्चिम

94311 35664

टाटीसिल्वे, ओरमांझी, बुंडू और तमाड़

अमित कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता रांची पूर्वी

94311 35614

खूंटी और तोरपा

दीपक खलखो, विद्युत कार्य पर सहायक विद्युत अभियंता खूंटी

94311 35636

::::

क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :

9999