रांची (ब्यूरो)। अगर आपको भी कोविशील्ड की वैक्सीन लगवानी है तो अभी सेंटर पर ना जाएं, क्योंकि रांची में कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो गई है। सिटी में सबसे अधिक लोगों ने कोविशील्ड वैक्सीन ही लगवाई है। अब कोविशील्ड सेंटर पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोग वापस लौट रहे हैं। वहीं राज्य में खत्म होने के कगार पर है। इससे राजधानी में कोविशील्ड वैक्सीन लगाने का काम प्रभावित हो सकता है।

मात्र 500 डोज स्टॉक

रांची में कोविशील्ड की सिर्फ 500 डोज बची हुई है, जो विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षित रखी गई है। विधानसभा सेशन के दौरान विधायकों और वीआईपी लोगों को लगाने के लिए यह वैक्सीन रिजर्व रखी गई है। कोविशील्ड वैक्सीन खत्म होने का कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय रहते केंद्र सरकार को रिपोर्ट नहीं भेजना और केंद्र से भी अब तक आपूर्ति नहीं करना है। इधर, जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन खत्म होने से दर्जनों लोगों को सेंटर से निराश लौटना पड़ रहा है।

दूसरी डोज का समय पूरा

मोरहाबादी मे सेंटर में कोविशील्ड की बूस्टर डोज लेने पहुंचे युवक ने बताया कि दो दिन से डोज लेने के लिए आ रहा हूं, लेकिन निराश लौटना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन कर्मी से पूछने पर बताया गया कि कोविशील्ड वैक्सीन खत्म हो चुकी है। इसी तरह सदर अस्पताल में बनाए गए सेंटर पर भी लोग वैक्सीन लेने पहुंचे लेकिन उनको वैक्सीन नहीं मिल पाई। सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों को हो रही है जिन्होंने कोविशील्ड की पहला डोज लगाई है। अब उनकी दूसरी डोज का समय पूरा हो गया है और वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है।

बड़ी लापरवाही

राज्य में किस जिले में किस वैक्सीन की क्या उपलब्धता है, इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग से लेकर नेशनल हेल्थ मिशन समेत केंद्र सरकार के पास भी उपलब्ध होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि कोविशील्ड की किल्लत की जानकारी होने के बाद भी केंद्र की ओर से आपूर्ति नहीं की जा रही है।

70 परसेंट से ज्यादा लगी कोविशील्ड वैक्सीन

झारखंड में शुरुआत से ही कोवैक्सीन की सप्लाई कम रही और कोविशील्ड की ज्यादा। ऐसे में यहां कोवैक्सीन की तुलना में करीब 70 परसेंट ज्यादा लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन ही लगी हैं। कुल की बात करें तो अब तक यहां कोविशील्ड के 30.17 लाख और कोवैक्सीन के 6.73 लाख टीके लगे हैं। वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए 5.5 लाख से ज्यादा और बूस्टर डोज के लिए 18 लाख के करीब लोग वेटिंग में हैं।

वैक्सीनेशन का ग्राफ गिरा

कोविशील्ड की लगातार किल्लत और आपूर्ति नहीं होने के कारण तीन दिनों से वैक्सीनेशन का ग्राफ गिरता जा रहा है। 15 जुलाई के बाद रांची में जहां प्रतिदिन करीब 3500 से 4000 डोज लगाई जा रही थी, जो घटकर अब 2500 से 1400 में सीमित हो गई है।

एक्सपायर हो रही थी वैक्सीन

झारखंड में कोविशील्ड वैक्सीन की करीब 1 लाख 3 हजार डोज जुलाई में एक्सपायर होने वाली थी। इसमें रांची जिले में सर्वाधिक करीब 30 हजार डोज शामिल थी। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया था कि इसे एक्सपायर होने से पहले खत्म कर लिया जाए। इसलिए जिले में पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ वैक्सिनेशन के साथ एक्सपायर होने वाले टीके खत्म कर लिये गए।

कोविशील्ड की वैक्सीन अभी नहीं है। सरकार से मांग की गई है, जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरी वैक्सीन उपलब्ध है।

-विनोद कुमार, सिविल सर्जन, रांची