रांची(ब्यूरो)। फेस्टिवल सीजन के मौके पर राजधानी रांची में एक बार फिर छिनतई गैंग एक्टिव है। आए दिन किसी न किसी इलाके से छिनतई की शिकायतें आ रही है। बीती रात नामकुम थाना क्षेत्र में पुल के पास एक बाइक सवार युवती से मोबाइल फोन लेकर भाग रहा था। हालांकि युवती के टाइट पकड़े होने से स्नेचर मोबाइल झपटने में असफल रहा। वहीं दो दिन पहले पिठोरिया थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना घटी थी। जिसमे राहगीरों के प्रयास से आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। स्नेचरों पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने की वजह से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है। सुनसान राहों में गैंग के सदस्य अपने शिकार का इलाज करते है। कोई किसी का मोबाइल झपट कर भाग रहा है तो कोई किसी चेन पर नजर है।

पुलिस नहीं पब्लिक खुद पकड़ रही

पब्लिक को पुलिस सिक्योरिटी देने में असफल हो रही है। जिसके बाद पब्लिक खुद ही अब अपनी सुरक्षा में जुट गई है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए है जिसमे आम लोगों ने ही छिनतई करने वाले अपराधियों को दबोच कर पुलिस के हवाले किया है। हालांकि कुछ दिन जेल में रहकर फिर से ये अपराधी बाहर आ जाते है और फिर उसी धंधे में लग जाते है। छिनतई करने वाले किसी भी आरोपी को कठोर सजा नहीं मिलने का नतीजा है कि इस पर लगाम नहीं लग रहा है। इन दिनों रांची के आउट साइड में छिनतई गैंग ज्यादा सक्रिय है। कांठीटांड, रातू सिमलिया, नामकुम, पिठोरिया आदि क्षेत्रों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे है। ज्यादा महिला और शाम के वक्त अपने काम से काम लौटने वाले मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है।

पांच महीने में छिनतई के 280 मामले

बीते पांच महीने में छिनतई के 280 मामले दर्ज हो चुके है। जिसमे मोबाइल, चेन सभी शामिल है। मोर्निंग वाक करने वाले लोग भी स्नेचर के निशाने पर रहते है। हालंाकि बार-बार आ रहे शिकायत के बाद कुछ स्थानों में पुलिस गश्ती बढ़ाई गई है। जिसके बाद थोड़े आउट साइड में स्नेचिंग के मामलों में बढोतरी हुई है। बीते दस दिनों में आधा दर्जन छिनतई के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हुए है। कॉलेज गोइंग गल्र्स स्टूडेंट से मोबाइल फोन की छिनतई की जा रही है। बीते हफ्ते सदर थाना में एक लड़की अपने पिता के साथ छिनतई के मामले दर्ज कराने पहुंची। उसने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज के पास स्थित बडा तालाब वाले रास्ते में कॉलेज आते वक्त बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग गया।

हाल में छिनतई के घटनाएं

18 अक्टूबर : नामकुम पुल के पास एक बाइक सवार लडकी का फोन छिनकर भागने का असफल प्रयास किया। छिनने के क्रम में गिरा, लेकिन भागने में सफल रहा।

16 अक्टूबर : पिठोरिया थाना क्षेत्र में लड़की को फोन छिनकर भाग रहे बाइक सवार को आस-पास के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा, किया पुलिस के हवाले।

12 अक्टूबर : सिमलिया में एक दिन में दो मजदूरों के मोबाइल झपट कर भागे अपराधी। मजदूरों ने रातू थाने में कराया मामला दर्ज।

06 अक्ूटबर : कांठीटांड में बाइक सवार दो स्नेचरों ने लड़की का मोबाइल फोन छिन कर फरार हो गए। फोन पर बात करती हुई जा रही थी लड़की।

छिनतई में शामिल कुछ अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिस इलाकों में ज्यादा शिकायतें आई है। वहां गश्ती बढा दी गई है।

-अंशुमान कुमार, सिटी एसपी , रांची