रांची : कोरोना संकट के मौजूदा हालात से निपटने के लिए झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के प्रावधानों को और अधिक सख्त कर दिया है। नए प्रावधान रविवार से प्रभावी होंगे। शनिवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में काफी भीड़ दिखी। कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। लोगों की भारी भीड़ बाजारों में उमड़ी। लोग जरूरी सामानों की खरीदारी करते दिखे। इस दौरान कई जगहों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन होते हुए दिखा। रांची के मेन रोड अल्बर्ट एक्का से लालपुर चौक, अल्बर्ट एक्का से जेल चौक और अपर बाजार की सभी गलियां जाम रहीं। रातू रोड, पिस्का मोड़, नागा बाबा सब्जी खटा सब्जी बाजार के पास दोपहर तक भीड़-भाड़ रही। अपर बाजार की करीब-करीब सभी गलियां जाम रहीं। डोरंडा बाजार में भी भीड़ दिखी।

बेवजह घूमने वालों की क्लास

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का अनुपालन कराने में पुलिस सख्ती बरत रही है। डोरंडा इलाके में बेवजह सड़कों पर घूम रहे तीन युवकों की पुलिसकर्मियों ने जमकर क्लास ली। इन युवकों ने मास्क तक पहन नहीं रखा था। इन्हें एक घंटे तक ट्रैफिक पोस्ट पर बैठाकर रखा गया। इसके बाद नियम का पालन करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों के अनुसार दोपहर के दो बजे के बाद बिना किसी जरूरी काम के घरों से निकलना मना है, लेकिन इसके बावजूद एक ही बाइक पर तीन युवक सवार होकर घूम रहे थे। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो वे उल्टा पुलिस से ही उलझ गए। एक तो तीनों युवकों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था, दूसरा उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था। वहीं उनके पास घर से बाहर निकलने की कोई वजह भी नहीं थी। इस वजह से जब उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका तो वे पुलिसकर्मियों के सामने ही रौब झाड़ने लगे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जमकर पीटा। पुलिसकर्मियों के इस रूप को देखकर तीनों युवकों के होश ठिकाने आ गए और उन्होंने तुरंत उनसे माफी मांगी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।