रांची (ब्यूरो): वॉलेंटियर्स ने चेरी-मनातू गांव में स्वच्छता और शिक्षा विषयों पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। वहीं उपस्थित व्यक्तियों को स्वच्छता एवं शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी एनएसएस के संयोजक डॉ सुभाष बैठा, सह संयोजक डॉ प्रज्ञा शुक्ला, प्रोग्राम अफसर डॉ विजय कुमार यादव, डॉ उपेंद्र, डॉ राम किशोर, डॉ सुशांत और डॉ रजनीकांत पांडेय ने दी।

लोगों को किया जागरूक

सीयूजे के एनएसएस वोलेंटियर्स के द्वारा गांव और विश्वविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों में स्वच्छता और शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। सह संयोजक डॉ प्रज्ञा शुक्ला ने बताया कि एनएसएस वोलेंटियर्स की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। छात्रों में पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों के प्रति झुकाव पहले से वर्तमान समय में ज्यादा हुआ है। एनएसएस संयोजक डॉ सुभाष बैठा ने बताया कि समाज में कुछ भी बदलाव एक दिन में नहीं आता, लेकिन लगातार प्रयत्न करने से बदलाव निश्चित होगा।

क्लास 12 के छात्रों के लिए वॉक-इन ड्राइव

एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल), एक प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी, झारखंड के चार शहरों में अपने प्रमुख प्रारंभिक कैरियर कार्यक्रम टेकबी के तहत जल्द ही वॉक-इन ड्राइव का आयोजन कर रही है। इस तरह के वॉक-इन ड्राइव कक्षा 12 के छात्रों को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के अवसर पैदा करने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष लगभग 300 नई प्रतिभाओं को इस कार्यक्रम के तहत केवल झारखंड से प्रशिक्षित किया गया था। झारखंड सरकार द्वारा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, दुमका में उपलब्ध कराए गए जिला रोजगार कार्यालय केंद्रों में 8 अगस्त से प्रत्येक सप्ताह मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को अभियान की शुरुआत की गई है।