रांची (ब्यूरो) । दिपावली के शुभ अवसर पर ब्रिजफोर्ड स्कूल, करमटोली ब्रांच में कक्षा प्रीनर्सरी से 5 तक के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा 5 से रिशु कुमार सिन्हा ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को खूबसूरती से प्रकट किया। वहीं ब'चों नें दिपावली से जुड़ी पौराणिक कथा तथा रोचक जानकारी प्रश्नोत्तर विधि से जाना तो दूसरी तरफ कुछ ब'चों ने कविताओं द्वारा अपने भाव प्रकट किया।
सभी का मन मोहा
कुछ छात्राओं द्वारा संगीत और नृत्य का प्रदर्शन हुआ वहीं कार्यक्रम का केंद्र बिंदु नुक्कड़ नाटक द्वारा ब'चों ने प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का प्रण लिया। प्री प्राइमरी के ब'चों नें लक्ष्मी-गणेश,राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सभी का मन मोह लिया।
अंतत: प्रधानाध्यापिका रुचि साबू ने सभी ब'चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी से सुरक्षित दिपावली मनाने को कहा और ब'चों को आने वाले बाल दिवस की हार्दिक बधाई दी।