रांची (ब्यूरो): विषय था 75वीं स्वतंत्रता समारोह और आजादी का अमृत महोत्सव। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नाटक, नृत्य नाटिका इत्यादि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में ज्वाइफूल जूनियर एवं स्मार्ट सीनियर के बच्चो ने ये देश है वीर जवानों कागाने पर डांस किया। कक्षा एक के बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने कई देशभक्ति गीतों को गाया, जिसमें जहां डाल डाल पर सोने की चिडिय़ा, नई डगर नया सफर प्रमुख रहा। विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशिका सुषमा मुंजाल थीं। प्रेरणा मुंजाल एवं हनीत मुंजाल ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।

माही हेडगर्ल व अमन बने हेड ब्वॉय

एलजी हाई स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन कियागया। साथ ही सभी सदस्यों को बैज पहनाकर अलंकृत किया गया। माही तबस्सुम हेडगर्ल व अमन इमरान हेड ब्वॉय चुने गए। दोनों 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स हैं। वहीं, अपने अपने ध्वज के साथ घेरे में खड़े सदस्य, कप्तान, उपकप्तान व सदस्यों को भी बैज दिया गया। सभी ने शपथ ग्रहण भी किया। मौके पर प्रिंसिपल शकील अहमद, डायरेक्टर अबेदा खातून समेत सभी टीचर्स मौजूद थे। समारोह डायरेक्टर के भाषण व राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

एबी लिटिल बड्स स्कूल में रक्षाबंधन

रातू रोड स्थित एबी लिटिल बड्स स्कूल में बच्चों द्वारा रक्षाबंधन के त्योहार को सेलिब्रेट किया गया, जिसमें स्कूल के टीचर्स ने बच्चों को बताया कि बहन द्वारा भाई की कलाई में राखी बांधी जाता हैै। एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई जाती हैं। इस तरह के फेस्टिवल एक्टिविटीज में बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।