रांची(ब्यूरो)। अरगोड़ा चौक के समीप ही हफ्तेभर से सड़क के किनारे खुदाई कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाम के वक्त काफी दिक्कत होती है। रोड के ठीक बगल में खुदाई से हर वक्त लोगों को गिरने का डर सताता है। शाम छह बजे के बाद अरगोड़ा चौक के समीप काफी भीड़ होती है। जाने के लिए जगह नहीं मिलने से सड़क पर लंबा जाम भी लग रहा है। वहीं सड़क पर ही बड़े-बड़े पत्थर रख दिए गए हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

गुजरता है सीएम का काफिला

अरगोड़ा चौक ऐसा रास्ता है जहां से सिर्फ आम पब्लिक ही नहीं, बल्कि खास भी गुजरते हैं। सीएम का कारकेड भी इसी रास्ते से होकर गुजरता है। धुर्वा में विधानसभा प्रोजेक्ट, मंत्रालय और सचिवालय होने के कारण मंत्री, विधायक समेत अफसरों का भी आना-जाना इसी रास्ते से लगा रहता है। जब भी वीआईपी मूवमेंट होता है, एक तरफ की ट्रैफिक पूरी तरह रोक दी जाती है। कारकेड गुजरने के बाद ग्रीन सिग्नल मिलते ही लोग फटाफट निकलना चाहते हैं, जिससे जाम बढ़ता और दुर्घटनाएं भी होती हैं। सड़क पर चलने के लिए जगह नहीं होने से लोगों की गाड़ी भी आपस में टकरा जाती हैं, जो सड़क पर नोक-झोंक को जन्म देता है। एजेंसी की गलती का खामियाजा आम पब्लिक भुगत रही है।

ऑन रोड वाटरलॉगिंग

अरगोड़ा चौक पर सिर्फ गड्ढा ही एक परेशानी नहीं है, बल्कि बारिश में यहां जलजमाव की भी भारी समस्या रहती है। सड़क पर करीब सौ मीटर तक घुटने भर पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। निकासी नहीं होने से हफ्तों यहां पानी जमा रहता है। नगर निगम को मोटर चलाकर पानी निकालना पड़ता है। इन सब के बावजूद सरकार और प्रशासन की ओर से इस सड़क को दुरुस्त करने के लिए कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। सड़क के चौड़ीकरण के लिए खुदाई तो कर दी लेकिन अभी इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। अरगोड़ा से फिरायालाल नेक्स्ट की ओर भी गड्ढा करके छोड़ दिया गया हैै। यहां के लोग बताते हैं कि कुछ महीने पहले भी पाइपलाइन के लिए तो कभी नाले के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। कई दिनों तक दुकान और घर में आने-जाने में परेशानी होती रही। बांस और तख्ता रखकर काम चला रहे थे। एक बार फिर वैसी ही परिस्थिति उत्पन्न हो गई है।