रांची(ब्यूरो)। सिटी में कहीं गैस पाइपलाइन बिछाने, तो कहीं सप्लाई लाइन के नाम पर सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है। वहीं कुछ जगह नाला निर्माण के लिए एक महीने से भी अधिक समय से सड़क की खुदाई कर छोड़ा हुआ है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। डीजे-आईनेक्स्ट अपने अभियान कंस्ट्रक्शन-डिस्ट्रक्शन में लगातार ऐसे इलाकों के मुद्दे उठा रहा है, जहां कई महीनों से सड़क की सूरत बिगाड़ कर रखी गई है। इसी कड़ी में हरमू रोड की सड़कों की स्थिति का जायजा लिया गया। यहां भी सड़कों की हालत सही नहीं है। हरमू के अलग-अलग इलाकों में सड़क को बदहाल कर छोड़ दिया गया है। हरमू के अलग-अलग मुहल्लों की हालत तो खराब है ही, मुख्य सड़क को भी खोद कर छोड दिया गया है। जबकि इस रोड पर हमेशा वीआईपी मूवमेंट होता है। इसके बावजूद हरमू रोड में सहजानंद चौक से थोड़ा पीछे नाला बनाने के लिए खुदाई कर छोड़ दिया गया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि करीब एक महीने से ऐसा ही हाल हैै। दुर्गा पूजा से पहले ही खुदाई की गई थी। लेकिन अब तक न तो इसे बनाया गया और न ही चलने लायक बनाया गया है।

घर के अंदर जाने का रास्ता नहीं

हरमू रोड किनारे सड़क की खुदाई से घर और सड़क का कनेक्शन टूट गया है। लोगों को अपने घर के अंदर जाने में भी परेशानी हो रही है। परेशान हो कर कुछ लोग घर बंद कर दूसरी जगह चले गए हैं। जो यहां रह रहे हैैं, वे किसी तरह बांस और चाली की मदद से आना-जाना कर रहे हैं। लोगों को गड्ढे में गिरने का डर भी बना रहता है। पास में मौजूद मानस उत्थान समिति के सदस्यों ने बताया कि पूजा के पहले से ही सड़क की खुदाई हुई थी। अब तक इसे ठीक नहीं किया गया है। आने जाने में परेशानी हो रही हैै। संस्थान के लोगों ने बताया कि एक नवंबर को भव्य कार्यक्रम होना है। बड़ी संख्या में लोग आएंगे। गड्ढे में गिरने का डर बना रहेगा। नगर निगम से शिकायत भी की गई है। लेकिन अब तक इसे मरम्मत नहीं किया गया।

इन इलाकों की भी स्थिति बदतर

हरमू बस्ती, शिव दयाल नगर, आजाद हिंद नगर व दूसरे इलाकों में भी रोड की हालत ठीक नहीं है। रोड दुरुस्त नहीं होने से मुहल्ले के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है। बरसात में माहौल और ज्यादा खराब होता है। नारकीय स्थिति में जिंदगी गुजारने पर विवश हो जाते हैं। इलाके के लोगों खासा परेशानी करना पड़ रहा है। अभी इलाके में गैस पाइपलाइन बिछना बाकी है। अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए भी सडक खोदी जानी बाकी है। ऐसे में इलाके के सड़क की और दुर्गती होनी बाकी हैै। लोगों ने बताया कि डेवलपमेंट वर्क से किसी को कोई शिकायत नहीं है। लेकिन काम होने के बाद सड़क को फिर से पहले जैसा बना दिया जाए, तो कोई परेशानी नहीं होगी।