रांची(ब्यूरो)। सिटी की कई सड़कें आज जर्जर हालत में हैं। वर्षों से बदहाल सड़कें अपने दिन फिरने के इंतजार में आंसू बहा रही हैं। फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन आलम यह है कि पूजा पंडाल तक भी जाने के लिए सड़क दुरुस्त नहीं है। अपर बाजार स्थित बांग्ला स्कूल जहां ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा आयोजित की जाती है। उस सड़क की हालत बेहद खराब है। पूजा पंडाल तक जाने के लिए भी दुरुस्त सड़क नहीं है। श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बकरी बाजार में बनने वाले भारतीय युवक संघ के पूजा पंडाल की ओर जाने वाली सड़क भी दुरस्त नहीं है। हालांकि, इस सड़क की रिपेयरिंग हाल ही में की गई थी। लेकिन एक बार फिर से सड़क जहां-तहां टूट चुकी है। सेवा सदन से होकर जाने वाली सड़क दुरुस्त नहीं है, जहां राजस्थान मित्र मंडल का पूजा पंडाल बनाया जाता है। इन पंडालों के आसपास की सड़कें खस्ता हाल में हैं।
घूमने जाइए पर जरा संभल कर
यदि आप दुर्गा पूजा घूमने रात में निकल रहे हैं तो आपको और ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि राजधानी के अलग-अलग इलाकों की सड़कें दयनीय स्थिति में हैं। गली और मुहल्लों की सड़क और ज्यादा खराब है। सड़क की रिपेयरिंग को लेकर कई बार टेंडर जारी हुआ है। लेकिन कभी बालू तो कभी बारिश की वजह से काम नहीं हो पाया। फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले भी सिटी की सड़कों की मरम्मती के लिए 30 करोड़ का फंड जारी किया गया था। लेकिन इसका भी यूटिलाइज नहीं किया गया है। टूटी सड़कों पर मिट्टी, स्टोन डस्ट और ईंट के टुकड़े भरकर काम चलाऊ बनाया जा रहा है। बारिश में ये इंतजाम भी नाकाफी होंगे।
पूजा पंडाल तक जाने के लिए बदहाल सड़क से पड़ेगा गुजरना
कोरोना काल की वजह से दो साल तक पूजा का भव्य आयोजन नहीं हो पाया। लेकिन इस बार किसी तरह की कोई अड़चन नहीं होने के कारण लोगों में पूजा का उत्साह है। पूजा समितियों द्वारा भी भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। इस बार पहले से भी अधिक श्रद्धालुओं के उमडऩे की उम्मीद है, जिसे देखते हुए सड़कों की हालत भी दुरुस्त होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है। एक दिन बाद श्रद्धालु माता के दर्शन को निकलने लगेंगे। लाखों की संख्या में भक्तों का हुजूम निकलेगा। जिन्हें ऊबड़-खाबड़ सड़कों से होकर पंडाल तक जाना होगा। लगातार हो रही बारिश ने सड़क की हालत और ज्यादा खराब कर दी है। रातू रोड, किशोर गंज, अपर बाजार, ओसीसी क्लब, लालपुर, थड़पखना, कांटा टोली, वद्र्धवान कंपाउंड, कुम्हार टोली, मधुकम, मोरहाबादी सहित शहर के सभी क्षेत्रों की सड़कों का हाल बहुत ही खराब है। सड़क पर जहां-तहां गड्ढे तक हो गए हैं।
क्या कहती है पब्लिक
सड़क की हालत काफी खराब है। सड़क मरम्मती का काम कई वर्षों से हुआ ही नहीं है। नगर निगम की ओर से भी इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
-राहुल

पूजा में काफी लोग सड़क पर निकलेंगे। बुजुर्ग और बच्चे भी इस मौके पर बड़े उत्साह से घूमने निकलते हैं। लेकिन खराब सड़कें परेशानी बढ़ा सकती हैं। पंडाल के आसपास दुरुस्त सड़क बेहद जरूरी है।
-अकबर

बारिश की वजह ये सड़क और ज्यादा खराब हो चुकी है। जहां-तहां जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बिजली नहीं रहने पर लोगों को भारी मुसीबत हो सकती है।
-धीरज

सड़क तो टूटी-फूटी है ही, साथ ही कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जो बड़ी परेशानी बन सकती है। या तो इसे ढक दिया जाए या घेर दिया जाए।
-बबलू कुमार

लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क मरम्मती का काम नहीं हो सका है। कुछ स्थानों पर स्टोन डस्ट और मोरम डालकर उसे चलने लायक बना दिया गया है।
-शशि रंजन, नगर आयुक्त, आरएमसी