रांची (ब्यूरो)। रा'य सरकार के कर्मियों को दिनांक 1 जनवरी 2016 से प्रभावी पुनरीक्षित वेतनमान (सातवें केंद्रीय वेतनमान) में दिनांक 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ता की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई। दिनांक 01.07.2021 के प्रभाव से महंगाई भत्ते की दर को 28 परसेंट की विद्यमान दर से बढ़ाकर 31 परसेंट के रूप में स्वीकृत किया गया है। दिनांक 1 जनवरी 2016 से पुनरीक्षित/प्रभावी रा'य सरकार के पेंशन/पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जुलाई, 2021के प्रभाव से महंगाई राहत की दरों में अभिवृद्धि की स्वीकृति दी गई। दिनांक 01.07.2021 के प्रभाव से महंगाई राहत की वर्तमान दर को 28 परसेंट से बढ़ाकर 31 परसेंट करने का निर्णय लिया गया है।

क्लास 9-10 के स्टूडेंट्स को मुफ्त किताब

इसके अलावा झारखंड राज्य अंतर्गत सरकारी विद्यालय के वर्ग 9 एवं 10 में नामांकित एवं अध्ययनरत सभी कोटि के छात्रों को प्रतिवर्ष नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई। एक अन्य फैसले के तहत रा'य योजना अंतर्गत संचालित सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आ'छादित रा'य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों को वस्त्रों के वितरण हेतु झारखंड वित्त के नियमावली के नियम 235 के प्रावधानों को शिथिल करते हुए नियम 245 के तहत जनहित में वित्तीय वर्ष 2020-21 में आमंत्रित निविदा के आधार पर चयनित आपूर्तिकर्ता मफतलाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुंबई को पूर्व की दर एवं शर्तों पर आगामी छह माह हेतु वस्त्रों की आपूर्ति प्राप्त किए जाने की स्वीकृति दी गई। इसी क्रम में रा'य सरकार द्वारा सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आ'छादित रा'य के सभी पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय अन्न योजना के लाभुक परिवारों के अतिरिक्त झारखंड रा'य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुक परिवारों को भी योजना से आ'छादित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

ग्रेटर रांची का जिम्मा अब नगर विकास को

ग्रेटर रांची से संबंधित योजना का कार्यान्वयन योजना एवं विकास विभाग से हस्तांतरित कर नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्य दायित्व में जोड़े जाने हेतु झारखंड कार्यपालिका नियमावली, 2000 (समय-समय पर यथा संशोधित) के प्रथम अनुसूची में अंकित विभागों के कार्य दायित्व में आंशिक संशोधन करने की स्वीकृति दी गई। इसके अलावा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा (डिप्लोमा/तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) संचालन (संशोधन) नियमावली, 2021 गठित करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा आशुलिपिक ग्रेड (सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा) नियमावली, 2021 के गठन की स्वीकृति दी गई।