- विभिन्न मुद्दों पर चैंबर भवन में बैठक का आयोजन

रजिस्ट्री कार्यालय में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजनों के समक्ष होनेवाली असुविधा की शिकायत प्राप्ति एवं रूफटॉप पर ओपन स्पेस में लाउन्ज संचालन हेतु व्यापारियों में जागरूकता को लेकर चैम्बर भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में यह कहा गया कि वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन अथवा शारीरिक रूप से असमर्थ व्यक्ति/महिलाओं के सहायतार्थ कमिशन (रजिस्ट्री कार्यालय में) द्वारा एक निश्चित शुल्क की प्राप्ति कर, सब-रजिस्ट्रार अथवा उनके सहायक, संबंधित के घर तक जाकर रजिस्ट्री का कार्य संपन्न कराते थे। किंतु जमीन/फ्लैट की रजिस्ट्री में आधार नंबर की अनिवार्यता आरंभ होने के उपरांत फरवरी 2016 से रजिस्ट्री कार्यालय में यह सुविधा बंद कर दी गई है। इससे वरिष्ठ नागरिक/दिव्यांगजनों को कठिनाईयां हो रही हैं। चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने विभागीय अपर मुख्य सचिव को पत्राचार कर आग्रह किया कि दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिकों की कठिनाईयों को देखते हुए रजिस्ट्री कार्यालय में पुन: इस सुविधा को उपलब्ध कराने की पहल करनी चाहिए ताकि शारीरिक रूप से असमर्थ लोग इस सुविधा से लाभान्वित हो सकें।

रूफटॉप पर भी हुई बात

रूफटॉप पर ओपेन स्पेस में लाउंज संचालन हेतु निगम द्वारा निर्धारित एसओपी का व्यापारियों के बीच जागरूकता की कमी को देखते हुए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने नगर आयुक्त को पत्राचार किया। चैंबर अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि ओपेन स्पेस में लाउंज संचालित करना, युवा पीढ़ी द्वारा एक नये व्यापार की अवधारणा है तथा इससे अधिकाधिक रोजगार का सृजन भी हो रहा है। नये व्यापार का संचालन और इससे रोजगार का उत्पन्न होना व्यवसायिक विकास के दृष्टिकोण से एक अच्छी पहल है। इस व्यापार में नये युवा स्टार्टअप्स जुड़े हुए हैं तथा यह व्यापार सभी व्यवसायिक नियमों का पालन करते हुए संचालित भी हो रहा है। किंतु इसके संचालनार्थ रांची नगर निगम द्वारा निर्धारित एसओपी की जानकारी/जागरूकता नहीं होने से कुछ समस्याएं हमारे संज्ञान में आ रही हैं। यह आग्रह किया गया कि रूफटॉप पर ऐसी अस्थाई संरचना के लिए यदि निगम द्वारा कोई निर्धारित एसओपी है, तो उससे अवगत कराएं ताकि हम वैसे सभी लाउंज संचालकों को निगम के उन नियमों के अनुपालनार्थ प्रेरित कर सकें। बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, निवर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।