रांची (ब्यूरो): डिस्टिलरी पुल सब्जी मार्केट बिल्डिंग भी इन्हीं योजनाओं में एक है, जिसे बीते पांच साल से तैयार किया जा रहा है। लेकिन अब तक यह तैयार नहीं हुआ है। इसी महीने सब्जी दुकानदारों को मार्केट में शिफ्ट करने की तैयारी थी, अब एक बार फिर से इसमें अटकलें आ गई हैं।

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

दरअसल मार्केट में फिनिशिंग का काम पूरा नहीं हुआ है, जिससे दुकानदारों को शिफ्ट करने का समय एक बार फिर टल गया है। सितंबर से पहले यहां दुकानदारों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता है। डिस्टिलरी पुल के समीप बन रहे मार्केट को सिटी सबसे बड़ा सब्जी मार्केट बताया जा रहा है। इसके शुरू होने के बाद लालपुर से कोकर और कोकर से लालपुर की ओर आने-जाने वाले लोगों को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

दो चरणों में शिफ्टिंग

डिस्टिलरी पुल के समीप बन रहे सब्जी मार्केट में दो चरण में दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। पहले चरण में 125 दुकानें यहां शिफ्ट होंगी, उसके बाद 200 दुकानों को अगले स्टेप में शिफ्ट किया जाएगा। दिन के जाम से निजात दिलाने के लिए लालपुर-कोकर रोड स्थित डिस्टिलरी पुल के पास में सब्जी मंडी शिफ्ट करने की योजना है। लेकिन बीते पांच साल से इस मंडी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। 2020 में ही इसका निर्माण कार्य पूरा होना था। लेकिन कोविड और फंड के कारण बार-बार प्रोजेक्ट को एक्सटेंशन दिया गया।

20 साल पुराना मार्केट

लालपुर कोकर रोड में लगने वाला सब्जी मार्केट करीब 20 साल पुराना है। दिनों दिन यहां दुकानदारों की संख्या बढ़ती गई और रोड का एनक्रोचमेंट होता गया। अब इस सड़क़ पर हर आधे घंटे में जाम लग जाता है। खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग अपनी गाड़ी रोड पर ही खड़ी करते हैं, जिससे और परेशानी होती है। इस स्थान पर वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार की दुकानें सजती हैं। मांस और मछली की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इस स्थान पर करीब 500 दुकानें हर दिन लगती हैं। मार्केट का काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि दुकानों की शिफ्टिंग के लिए वेल्डिंग समेत अन्य काम तेजी से चल रहा है। जल्द से जल्द इसे पूरा कर हैंडओवर कर दिया जाएगा।

पहले मांस-मछली दुकानें

दुकानदारों को जब शिफ्ट करने की प्रकिया शुरू होगी, तो पहले मांस-मछली के विक्रेताओं को शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद सब्जी दुकान को मार्केट में शिफ्ट किया जाएगा। 15 अगस्त से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सितंबर में दुकानों को शिफ्ट करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मांस-मछली विक्रेताओं को इंसीनरेटर मशीन अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि मांस-मछली के अवशेष को समाप्त किया जा सके और आसपास में बीमारी न फैले।

जाम से कराह रहा रोड

रांची के लालपुर से कोकर डिस्टिलरी पुल तक की सडक़ हर दिन जाम से कराह रही हैं। सडक़ के दोनों तरफ सब्जी की दुकानों समेत अन्य कई दुकानें पिछले कई वर्षों से लग रही हैं। इस कारण यहां अक्सर जाम लगता रहता है। इन फुटपाथ दुकानदारों को मार्केट कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन काम धीमी गति से चलने के कारण लोगों को समय पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं इन दिनों कांटाटोली में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य होने से भी लालपुर कोकर रोड पर दबाव और अधिक बढ़ गया है, जिससे जाम में बढ़ोतरी हो गई है।

सितंबर तक यहां दुकानों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए 15 अगस्त से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी। दो चरणों में दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा।

कुंवरसिंह पाहन, एएमसी, आरएमसी