रांची (ब्यूरो) । जिला ताइक्वांडो संघ एवम द रांची प्रेस क्लब ताइक्वांडो सेंटर के द्वारा, रांची प्रेस क्लब के प्रांगण में प्रथम भगवान बिरसा मुंडा रांची डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023, शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह ने खिलाडिय़ों के चेस्ट गार्ड पर पांच मार कर किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय विद्यालय के धर्मेन्द्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का संचालन मुख्य तकनीकि अधिकारी एम मोदस्सर, अकीब जावेद खान ने किया जिसमें रांची जिला के सरला बिरला पब्लिक स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, ऑक्सफोर्ड स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैराली पब्लिक स्कूल, डी ए वी बरियातू, काईजेन ताइक्वांडो एकेडमी, प्रेस क्लब ट्रेनिंग सेंटर, बेरो ताइक्वांडो क्लब, धुर्वा नम्बर 1 ताइक्वांडो क्लब, बरियातू ताइक्वांडो क्लब के 185 खिलाडिय़ों ने विभिन्न कैटेगेरियों में भाग लिया।

खेल का बेहतरीन प्रदर्शन

उद्घाटन समारोह में द प्रेस क्लब ताइक्वांडो ट्रेनिंग सेंटर के खिलाडिय़ों ने ताइक्वांडो खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्णायक की भुमिका करमचंद भगत, नेहा सिंह, इम्तियाज हुसैन, अनुज उरांव, सखी बांगर, प्रियल कुमारी, अंकिता कुमारी, शाहरुख नवाज, पूजा कुमारी, इशू प्रसाद, राज आर्यन, राहुल सिंह, मिथलेश कुमार और अमन पांडे ने निभाई तथा प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनंत नाग चंदन, अबिनास राम, चंदन कुमार, तारा कांत पटेल, विजय शंकर तिवारी, देवाशीष भगत, शशि गोप, विवेक दुबे, अशोक कुमार दास ने मुख्य भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के उद्घाटन में मंच का संचालन द रांची प्रेस क्लब ताइक्वांडो सेंटर के प्रशिक्षक अनंतनाग चंदन ने किया.प्रतियोगिता अभी जारी है कल दिनांक 20 मई को प्रात: 9.00 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगी।