रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा-कटहल मोड़ स्थित, सेंट माइकल पब्लिक स्कूल, न्यू अशोक नगर, रांची में शिक्षकों और ब'चों ने सम्मलित रूप से मिलकर दीपावली त्योहार को मनाया। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी सेक्शन के ब'चों के द्वारा हैंडमेड सुन्दर सुन्दर दिए बनाए गए एवम दीप प्र'वलित करके बताया, जिसमें कक्षा नर्सरी के अर्श जावेद को प्रथम और फाहिल कलाम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
साथ ही ब'चों ने दीपावली पर आधारित कविता एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
ग्रीन हाउस फर्स्ट
इस अवसर पर कक्षा- प्रथम से पांचवीं तक के ब'चों के बीच दीप मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान- द्वितीय कक्षा के छात्र अमन कुमार को, द्वितीय स्थान- चतुर्थ की छात्रा सुनीता कुमारी को तथा तृतीय स्थान- तृतीय कक्षा की छात्रा रितिका कुमारी को प्राप्त हुआ।
कक्षा षष्ठ से दशम वर्ग तक के छात्र - छात्रों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान ग्रीन हाउस को एवं द्वितीय स्थान रेड हाउस के छात्र-छात्रों को मिला।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सुषमा सिंह ने ब'चों को पुरषोत्तम श्री राम के वनवास से लौटने की कहानी का जिक्र करते हुए दीपावली मनाने की परंपरा के बारे में बताया। साथ ही कहा कि किस तरह से हमें दीपावली का त्योहार मनाना चाहिए।