रांची (ब्यूरो) । दीपावली के शुभ अवसर पर मां द्रौपदी फाउंडेशन की निदेशक सुषमा शंकर ने हातमा और बांग्ला टोली, रांची के उन होनहार ब'चों के बीच शिक्षा और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला और उनके साथ सार्थक दिवाली मनाई, जो ब'चे जीवन में अ'छा करना और अ'छा पाना तो चाहते हैं पर उचित मार्गदर्शन और आर्थिक सहयोग से वंचित होने के कारण नहीं कर पाते हैं।
ब'चों में मिठाइयां बांटी
हर वर्ष की भांति सुषमा शंकर ने सभी ब'चों को हंस मार्ग कांके रोड में बुलाया और मिठाइयों का वितरण किया। मौके पर बड़ी संख्या ब'चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सुषमा शंकर द्वारा बताई गई शिक्षा और संस्कार के द्वारा अपने भविष्य को उ'जवल करने का संकल्प लिया।
हर संभव सहयोग
मौके पर सुषमा शंकर ने ब'चों को यह भी समझाया कि अगर किसी सामाजिक और आर्थिक कारण से शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत आती है तो मां द्रौपदी फाउंडेशन आप सभी की यथासंभव सहयोग करेगा।
इनकी रही भूमिका
ज्ञान बढ़ाओ, अंधकार भगाओ नामक इस कार्यक्रम में निशानती,एलिना, शानू तिर्की, शुभम, आयुष, अंकित, दूर्गा जैफरेज, नमिता, रौशन, रिया, अयांश आदि करीब 70 ब'चों के साथ साथ सोमा उरांव, वैभव पांडेय, अशोक महतो, शांभवी, निहारिका आदि ने हिस्सेदारी निभाई। गुरू गे्रसिया के डायरेक्टर शंकर कुमार ने भी ब'चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।