रांची (ब्यूरो) । एनटीडी वल्र्ड डे के उपलक्ष्य में डोरंडा कॉलेज के द्वारा ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता कराया गया और फाइलेरिया उन्मूलन प्रोग्राम 2024 के बारे में जागरूकता फैलाई गई। 10 फरवरी से 25 फरवरी को सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत कॉलेज के प्रांगण में बूथ लगाकर सभी कॉलेज के बच्चों को दवा खिलाया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन हीरालाल विद्यार्थी डीएमसी पीसीआई और वीबीडी के सहयोग से डोरंडा कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा किया गया।

आरयू की टीम क्वार्टर फाइनल में

निक्की कल्लू की शानदार गोल की बदौलत रांची विश्वविद्यालय की टीम ने जीवाजी विश्वविद्यालय को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला हॉकी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। पुणे के सावित्रीबाई यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के लीग में अपने अंतिम मैच में जीवाजी विश्वविद्यालय को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया। निक्की कल्लू ने इस मैच में चोटिल होने के बावजूद भी उम्दा खेल का प्रदर्शन की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की टीम के प्रशिक्षक पीटर मुंडू , जोहान बारला और सुशांत ने पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि टीम के एक जुट और शानदार खेल की बदौलत जीत मिली है इस जीत के बाद रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिंह डीएसडब्ल्यू डॉक्टर सुदेश कुमार साहू रजिस्टर विनोद नारायण वित्त अधिकारी ज्योति प्रकाश स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश गुप्ता विजय वर्मा धीरज महतो अनिल कुमार नारायण बिनाहां और लंकेश मुंडा ने टीम को बधाई देते हुए आगे की मैच के लिए शुभकामना दी है