रांची (ब्यूरो)। रांची में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में ड्राइविंग टेस्ट के लिए जिला परिवहन कार्यालय की ओर से लोगों को कुछ राहत दी गई है। स्लॉट बुकिंग की संख्या में कुछ आंकड़ों में तब्दीली की गई है। पहले 100 लोग ही एक दिन ड्राइविंग टेस्ट में शामिल हो सकते थे। लेकिन अब 150 लोग टेस्ट दे सकेंगे। विभाग ने यह आदेश जारी किया। इसके बाद भी आवेदकों को स्लॉट में एक महीने बाद का ही समय मिल रहा है।

डीएल नहीं होने पर चालान

इधर, डीएल नहीं होने पर वाहन चालकों को चालान कटने से भी परेशानी हो रही है। लाइसेंस नहीं होने पर वाहन चालकों से चालान की बड़ी राशि काटी जा रही है। दूसरी तरफ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन दिए कई युवाओं की शिकायत है कि उनका लाइसेंस नहीं बन पा रहा है। इसके पीछे का कारण ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए निर्धारित टाइम स्लॉट बुकिंग है। इससे ग्रामीण इलाकों के युवा काफी परेशान हैं। इनका कहना है कि लाइसेंस बनवाने के लिए तय स्लॉट बुकिंग की गलत नीतियों से उन्हें परेशानी हो रही है।

बिचौलियों की चांदी

राजधानी के आसपास के रूरल एरिया के आवेदकों की स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है। परिवहन विभाग ने स्लॉट बुकिंग के लिए बहुत कम समय तय किया है। इससे रूरल एरिया के आवेदक की स्लॉट बुकिंग नहीं हो पा रही है। इससे लाइसेंस के लिए आवेदक अब कैफे के चक्कर काट रहे हैं। इस कारण बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं। काम कराने के एवज में ऐसे दलाल मोटी रकम भी वसूल रहे हैं। लोगों का कहना है कि स्लॉट बुकिंग की गलत नीतियों के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।